उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति की ओर से प्रस्तावित जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘संविधान से स्वाभिमान यात्रा’ के तहत श्रीमती सिद्धिश्री के नेतृत्व में दूल्हापुर हुसैनाबाद नगराम मोहनलालगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात पदयात्रा की गयी। पदयात्रा में स्थानीय लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बाबा साहब द्वारा रचित संविधान से छेड़छाड़ को रोकना, विभाजनकारी और विघटनकारी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देना, जो देश के हित मंे काम न करके झूठ और फरेब को बढ़ावा दे रही हैं। संविधान दलित समाज के लिए शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान बनाये रखने का हथियार है जिसकी बदौलत आज दलित समाज आत्मनिर्भर होकर आत्मसम्मान से जी रहा है यदि संविधान या देश के कानून को तोड़ने की कोशिश की गयी तो इसे दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। संविधान हमारे देश के विश्वास का प्रतीक है। संविधान पर कुठाराघात, नफरत और भेदभाव को पनपने में बढ़ावा देगा। इसके अलावा बाबा साहब द्वारा दलित समाज के लिए किये गये संघर्ष को याद किया गया तथा उनके बताये हुए रास्ते पर जो उन्होने शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो की विचारधारा दी उस पर अमल करने का संकल्प लिया गया। पदयात्रा में प्रमुख रूप से राजकिशोर, रामसनेही, राजेश शुक्ला, देवतादीन, रामलखन, मौजी राम, मिथिलेश, राम विलास, नूर जहां, अजमत अली, रामकरन, रामकुमार, अर्जुन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि अनु0 जाति विभाग के आयोजित होने वाले मंडलीय सम्मेलन के तहत देश बचाओ-संविधान बचाओ कार्यक्रम में विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी जी फैजाबाद, बस्ती व देवीपाटन मंडल में 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को सम्मेलन में भाग लेंगे। डाॅ0 ओम प्रकाश मेरठ एवं सहारनपुर में 22 एवं 24 अक्टूबर को, श्री घनश्याम सहाय वाराणसी में 22 अक्टूबर को, श्री के0के0 आनन्द मुरादाबाद एवं बरेली में 22 एवं 23 अक्टूबर को, श्री गयादीन अनुरागी पूर्व विधायक कानपुर में झांसी में 23 एवं 24 अक्टूबर को, श्री मटेश चन्द सोनकर इलाहाबाद, चित्रकूट में 22 एवं 24 अक्टूबर को, श्रीमती सिद्धिश्री दिनांक 24 अक्टूबर को मिर्जापुर मंडल, श्री दयानन्द दुसाद गोरखपुर में 23 अक्टूबर को, श्री संतराम नीलांचल आगरा में 23 अक्टूबर को, श्री सुरेन्द्र गौतम आजमगढ़ में 22 अक्टूबर को, श्री आर0के0 जगत लखनऊ में 24 अक्टूबर को, श्री योगेन्द्र सिंह योगी अलीगढ़ में दिनांक 23 अक्टूबर को अपने-अपने मंडलों में मंडलीय सम्मेलनों में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य संगठन के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।