चिकित्सकों को घायलांे के बेहतर उपचार के दिए निर्देश
मंत्री ने ट्रेन दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के प्रति व्यक्त किया गहरा दुःख
लखनऊ: दिनांक:10 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, रेशम, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने जनपद रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना को दुःखद बताते हुए इस हादसे में घायल व्यक्तियों का के0जी0एम0यू0 ट्रामा सेन्टर जाकर कुशलक्षेम पूंछा। उन्होंने घायलांे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को घायलांे का बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
श्री पचैरी ने ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के आत्मा की शान्ति की कामना की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्रेन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
ज्ञातव्य है कि आज प्रातः जनपद रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के डीरेल हो जाने से कुछ लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गये। आंशिक रूप से घायल व्यक्तियों का हरचंदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार किया जा रहा है। गम्भीर रूप से घायलों को रायबरेली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत अत्यन्त गम्भीर है, उन्हें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।