लखनऊ-09 अक्टूबर 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा लने बताया कि खरीफ पिणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में 10 धान क्रय केन्द्रो का निर्धारण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पी0सी0एफ0 के संशोधित एवं भारतीय खाद्य निग के प्राप्त नये प्रस्ताव के क्रम में पी0सी0एफ0 के 05, एस0एफ0सी0 का 01 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 कुल 08 धान क्रय केन्द्रो की स्वीकृति पदान की गयी है।
उन्होने बताया कि पी0सी0एफ0 के साधन सहकारी समिति देवती, साधन सहकारी समिति बहरौली, साधन सहकारी समिति शिवलर कृषक सेवा केन्द्र सोहावा, कृषक सेवा केन्द्र गंगागंज, एस0एफ0सी0 का मोहनलालगंज, तथा भारतीय खाद्य निगम के मोहनलालगंज व एफ0सी0आई0 एफ0एस0डी0 तालकटोरा की स्वीकृत प्रदान की है। उन्होने बताया कि उक्त केन्द्र पूर्व में स्वीकृत खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 04 पी0सी0एफ0 के 02 (साधन सहकारी समिति मलौली एवं साधन सह समिति नगराम दक्षिण) के अतिरिक्त होगें उन्होने बताया कि इन्हे सम्मिलित करते हुए जनपद में स्थापित किये जाने वाले क्रय केन्द्रो की कुल संख्याा 14 है।