गुजरात में उत्तर भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के निवासी जो गुजरात के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके मजबूती प्रदान कर रहे थे अचानक एक दुःखद घटना के बाद कुछ अराजक तत्वों ने एक साजिश के तहत लगभग आधे दर्जन से अधिक जनपदों के लोगों को मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू किया एवं वहां से अपने-अपने राज्यों को वापस जाने के लिए विवश करने के लिए घटनाएं शुरू की गयीं। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि लगभग 40000 से अधिक लोगों के गुजरात राज्य से पलायन होने तक वहां की सरकार और जिम्मेदार अधिकारी ने पलायन रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए अपितु बड़ोदरा के एस.पी. का एक बयान वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे है कि यह बाहरी लोग हैं इन्हें चले ही जाना चाहिए। यह घटना नितान्त दुःखद और अमानवीय है। कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। इसी क्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में गुजरात प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के विरूद्ध किये जा रहे उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के निर्देश पर प्रदेश की सभी जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध किया गया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश और गुजरात दोनों राज्य सरकारें गरीब, मजदूर और विस्थापित उन नागरिकों के बारे में बात न करके दूसरी पार्टियों पर उलूल-जुलूल आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है यह राज्य सरकार को ही सुनिश्चित करना है कि उसके राज्य में निवास करने वाले किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न हो परन्तु यहां न केवल उत्पीड़न किया गया है बल्कि उनकी सम्पत्ति लूटी गयी है और उन्हें राज्य छोड़ने के लिए विवश किया गया है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में किये गये विरोध प्रदर्शन के तहत जनपद गोण्डा, बस्ती, बाराबंकी, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, फतेहपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, सुलतानपुर, इलाहाबाद, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, मथुरा, पीलीभीत, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गौतमबुद्धनगर सहित लगभग सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। वाराणसी जनपद में लहुराबीर आजाद पार्क में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पूर्व सांसद डा0 राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक श्री अजय राय, श्री अनिल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा सहित अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट एवं जिलाध्यक्ष श्री गौरव चैधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं केन्द व राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ और प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की ओर कूच किया जहां रास्ते में लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर भारी पुलिस बल द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर बलपूर्वक रोका गया। जहां काफी देर तक पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, तत्पश्चात कांग्रेसजनों द्वारा पुतला फूंककर विरोध किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के गृह राज्य मंे इस प्रकार की घटना और ऐसा घृणित वातावरण अत्यंत दुःखद और निन्दनीय है अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरे देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जायेगा जो भारतीय एकता, अखण्डता और सद्भाव के लिए घातक है।
श्री सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, श्री विनोद मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री पंकज तिवारी, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री सुशील दुबे, डी0पी0 सिंह, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री मनोज तिवारी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री बी.डी. सिंह, श्री डी.आर. सिंह, डा0 शहजाद आलम, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री संजय सिंह, श्री राजेश सिंह काली, श्री दुर्गाशंकर दुबे, श्री के0के0 शुक्ला, श्री के0डी0 शुक्ला, श्री नीरज तिवारी, श्री श्यामनरायन तिवारी, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री शमशाद आलम, मो0 नासिर, श्री सिकन्दर अली, श्री अशोक उपाध्याय, श्री आर0बी0 सिंह, श्री नदीम अहमद, शुएब चांद, मो0 शकील, समीरवली खां, श्री अयाज खान अच्छू, मो0 शब्बीर हाशमी, श्री एस0के0 द्विवेदी, श्री मनोज शुक्ला, श्री रोशन यादव, श्री लियाकत अली, श्री कुलदीप शर्मा, मो0 रेहान मिर्जा, श्री अंकुश शर्मा, सुरेन्द्र यादव, सुनीता रावत, विपिन यादव, सौरभ त्रिवेदी, रंजीत भारती, मो0 रसईस सोनी, सुशील बाल्मीकि, जावेद, मो0 अनस, मो0 इमरान, वी.के. पाठक, जितेन्द्र पाण्डेय, नीरज चैहान सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।