सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ । आकाशवाणी केंद्र लखनऊ के निर्देशन में
प्रसार भारती के मार्गदर्शन में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2018 का आयोजन
लखनऊ के संत गाडगे सभागार, संगीत नाटक अकादमी, विपिन खंड ,गोमती नगर में
दिनांक 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। इस बात की जानकारी आकाशवाणी के
केंद्र निदेशक पृथ्वीराज चैहान ने यहां पत्रकार वार्ता में दी। श्री
चैहान ने बताया आकाशवाणी संगीत सम्मेलन समय के साथ एक वृहद रूप में
स्थापित हुआ है। कलाकारों और श्रोताओं को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान
दे रहा है ।पारंपरिक रूप से शास्त्रीय संगीत के कलाकारों की
प्रस्तुतियों के अतिरिक्त इस वर्ष संगीत सम्मेलन कुछ प्रतिष्ठित कलाकारों
के सुरों से गुंजायमान होगा। इस आयोजन में संगीत जगत की सुप्रसिद्ध
कलाकार विदुषी भारती वैशम्पायन का गायन एवं मशहूर सितार वादक छोटे रहमत
खां के सितार वादन से शास्त्रीय संगीत के रसिक श्रोता आनंद अनुभूति
प्राप्त करेंगे।श्री चैहान ने बताया कि संगीत को आम लोगों तक पहुंचाने
में महत्त्व भूमिका अदा करनेे वाली आकाशवाणी केंद्र ने आजादी के बाद देश
की थाती शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत के साथ साथ सुगम संगीत के क्षेत्र
में अभूतपूर्व कार्य किया ह।ै लखनऊ के आकाशवाणी केंद्र को संगीत सम्मेलन
के लिए चुना जाना गौरव की बात है। देशभर में आकाशवाणी के 25 केंद्रों पर
संगीत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रसिक श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत
होने वाले संगीत सम्मेलन 2018 का प्रसारण आकाशवाणी के राष्ट्रीय केंद्र
द्वारा तथा इंद्रप्रस्थ चैनल और रागम डी.टी एच सेवा पर भी किया जाएगा
।प्रेस वार्ता के दौरान डॉ क.ेवी. त्रिवेदी, प्रतुल जोशी आकाशवाणी के
अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।