Categorized | लखनऊ.

वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर श्रीमती रानी स्वरुप कुमारी बख्शी दीदी को शतायु सम्मान से सम्मानित किया

Posted on 01 October 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 01 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक वृृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के रहने की अधिकतम क्षमता 150 निर्धारित की गई है। ऐसे नागरिकों जिनके पास स्वयं के भरणपोषण के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है अथवा निर्धन एवं निराश्रित है तथा आश्रम में रहने के इच्छुक है, उनके लिए नियमावली की व्यवस्थानुसार प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में तीन चरणों में पी0पी0पी0 माडल पर स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से वृद्धाश्रम संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इन वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, बिस्तर, फर्नीचर, चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 20181001_114507
यह बातंे श्री शास्त्री आज यहां राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधानशाला, जानकीपुरम के प्रेक्षागृह में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस एवं दादा-दादी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण कल्याण नियमावली में दी गई व्यवस्था के अनुसार किसी भी प्रकार की सहायता एवं समस्या के निवारण हेतु जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय उपनिदेशक समाज कल्याण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, निदेशक समाज कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है। उन्होंने कहा कि लगभग 39 लाख वृद्धजनों में 400 रुपये प्रतिमाह की दर से पंेशन प्रदान की जा रही है। पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किए जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कही पात्र वृद्धजनों के पेंशन प्रकरण में कोई लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अनुमन्य सुविधाएं समय से प्रदान किए जाने के कड़े निर्देश दिए है। इस अवसर पर मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस एवं दादा-दादी दिवस पर श्रीमती रानी स्वरुप कुमारी बख्शी दीदी को शतायु सम्मान से सम्मानित किया।
निदेशक समाज कल्याण श्रीजगदीश प्रसाद ने कहा कि वृद्धजनों का सहयोग सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम ब्लाक/तहसील स्तर पर संचालित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी वृद्धजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की है।
इस अवसर पर हेल्पेज इण्डिया के निदेशक श्री ए0के0 सिंह ने कहा कि जरुरत मंद बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सरकार द्वारा प्रति माह 2000 रुपये की पेंशन प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा वृद्धजनों को जो पेंशनदी जा रही है उसकों प्रति माह दिया जाना चाहिए। कार्यकम्र की अध्यक्षता करते हुए पूर्व लोकायुक्त श्री एस0सी0 वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज एवं सरकार के प्रति अपने दायिात्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर अपर निदेशक समाज कल्याण पी0सी0 उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक महासमिति के श्री एस0के0 वाजपेयी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in