लखनऊ 28 सितम्बर 2018 । भारतीय रेल द्वारा निर्देषित स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान की चतुर्थ वर्षगाॅठ के अवसर पर दिनांक 15 सितम्बर 2018 से 02 अक्टूबर 2018 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ‘स्वच्छ नीर दिवस’ मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजय लक्ष्मी कौषिक के निर्देष पर लखनऊ सिटी, ऐषबाग, लखीमपुर, बादषाहनगर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती ,गोरखपुर जं0, खलीलाबाद, मनकापुर एवं गोरखपुर स्टेषन पर नामित अधिकारियों, स्टेषन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के स्टेशनों पर स्टेषन प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, वाटर वैण्डिंग मषीन, वाटर कूलर, जल आपूर्ति के स्रोत एवं पीने के पानी के बूथ आदि की सघन जांच की गई।
रेलवे कार्यालयों ,कॉलोनियों, हॉस्पिटल, हेल्थ यूनिट एवं स्कूलों में वाटर कूलर, पानी की टंकी, वाटर फिल्टर मषीन आदि की सफाई की गयी तथा जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
पेय जल की जांच हेतु सैंपल भी एकत्रित किये गए तथा जल आपूर्ति के स्तर में पायी गयी कमियों को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिषा-निर्देष दिया गया।
आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेषनों पर सेनीटेषन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।