लखनऊ: दिनांक 27 सितम्बर, 2018
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रोटोकाल एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज एमिटी लाॅ स्कूल, नोयडा में आयोजित 2दक एमिटी नेशनल अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेड्रेशल टूर्नामेण्ट में शिरकत की और मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को सुलझाने की भारतीय पौराणिक कदमों के बारे मेेें चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता जरूरी है। हमारे देश में प्राचीन काल से ही मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को सुलझाया जाता रहा है। आपस में बैठकर किसी विवाद को सुलझाना न्यायिक प्रक्रिया को काफी आसान, सस्ता और लोकप्रिय बनाता है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि आज देश के न्यायालयों मेें लम्बित वादों एवं प्रकरणों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिससे लोगो को न्याय पाने में काफी समय लगता है और लोगो का अनावश्यक धन और समय बर्बाद होता है।
कार्यक्रम में प्रो0 डाॅ0 एस0एस0 सिंह, डाॅ0 आदित्य तोमर और डाॅ0 शेफाली रायजादा और श्री रमेश चन्द रतन के साथ स्कूल के विद्यार्थी और अध्यापक भी उपस्थित थे।