लखनऊ: दिनांक 27 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं के निर्माण हेतु 12,72,60,000 रुपये (बारह करोड़ बहत्तर लाख साठ हजार रुपये) की धनराशि स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे ने शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद/कार्य में किया जाए, जिसके लिए यह धनराशि स्वीकृत की गई है। किसी अन्य कार्य/मद में व्यय वित्तीय अनियमितता मानी जाए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों हेतु 42079.64 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की जा चुकी है।