उ0प्र0 कंाग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर श्री अनिल सैनी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रान्तीय संयोजक चै0 सत्यवीर सिंह ने की तथा बैठक का आयेाजन पिछड़ा वर्ग विभाग के संयोजक श्री राहुल सचान ने किया।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 अनूप पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर श्री अनिल सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। पिछड़ा वर्ग की आबादी प्रदेश में 54 प्रतिशत से ज्यादा है लेकिन उन्हें शासन-सत्ता और प्रशासन में उनकी आबादी के आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं मिलता हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पिछड़े वर्ग के समाज पर भरोसा दिया है कि पदाधिकारियों की नियुक्ति और टिकट वितरण पर पिछड़ा वर्ग का भरपूर ख्याल रखा जायेगा इस समय कांग्रेस का आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार हेा रहा है उ0प्र0 के पिछड़ा वर्ग विभाग से घोषणा पत्र के लिए प्रमुख समस्याएं और अधिकारों के बारे में राय मांगी गयी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल ने कहा कि कांग्रेस के अन्दर पिछड़ा वर्ग को हमेशा से सम्मान मिला है। कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग को उचित सम्मान दिलायेगी इसके लिए पूरे वर्ग को पूरी ताकत के साथ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना है।
डाॅ0 पटेल ने बताया कि इस मौके पर बैठक को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रान्तीय संयोजक चै0 सत्यवीर सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग का टिकट वितरण पर पूरा ख्याल रखेगी और प्रदेश संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग की भरपूर भागीदारी होगी।
पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रान्तीय संयोजक श्री राहुल सचान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का पूरे प्रदेश में लगातार विस्तार हो रहा हैं पिछड़े वर्ग की सभी जातियां राहुल गांधी जी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही हैं। पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। यदि कांग्रेस की सरकार आयेगी तो जाति जनगणना का अधूरा कार्य पूरा होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल चैरसिया, श्री विशाल राजपूत, श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, श्री ओम प्रकाश विश्वकर्मा, जयकरन वर्मा, श्री राजेश पटेल, शनि सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी मौजूद रहे।