लखनऊ: दिनांक 20 सितम्बर, 2018
प्रदेश सरकार ने प्रशिक्षण सत्र अगस्त/सितम्बर 2018 से सामान्य एवं एम.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत संचालित किए जाने वाले 14 नये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 07 व्यवसायों की मशीनों और सज्जा/उपकरण और संयंत्र के क्रय व स्थापना के लिए 1645 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि मशीनों और साज-सज्जा/उपकरण और संयंत्र का क्रय भण्डार क्रय नियमों, शासनादेशों में दिए गए निर्देशें के अनुरुप एवं एन.सी.वी.टी. द्वारा अनुमोदित लिस्ट के आधार पर किया जाए। निदेशालय द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि धनराशि जिस कार्य/मद में स्वीकृत की जा रही है, उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य/मद में किया जाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि स्वीकृति की जा रही धनराशि का आहरण तभी किया जाएगा, जब मशीने और साज-सज्जा/उपकरण और संयंत्र आदि की क्रय प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया हो।