कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सांबा के ‘‘रामगढ़ सेक्टर’’ में सीमा पर तैनात बी. एस. एफ. के जवान नरेन्द्र कुमार, जो कला गांॅव, सोनीपत, हरियाणा के निवासी थे, उसे पाकिस्तान के सिपाही अपहरण करके ले गये, और नृृषंसता तथा बर्बरता की सारी सीमायें लांघ कर उसका गला काटकर निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी, और उसके शव को क्षति-विक्षत कर दिया । इस तरह एक बार फिर ‘‘मोदी सरकार’’ की सुरक्षा नीति’’ फेल हुई है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी जी का वायदा था कि ‘‘एक सिर कटने पर 10 सिर काटेंगे’’ । आज शहीद जवान नरेन्द्र कुमार का परिवार और पूरा देष दुःखी मन से प्रधानमंत्री मोदी जी को याद दिला रहा है की उनका वायदा कहांॅ गया ? जो उन्होंने देषवासियों से किया था ।
इसी प्रकार से लंदन (ब्रिटेन) में भारतीय मूल के एक परिवार श्री मयूर कार्लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रात में सो रहे थे, उस वक्त उनके मकान में नफरत और जातीय घृृणा में रात में आग लगा दी गयी, जिसमें वे परिवार सहित किसी तरह से बाल- बाल बच गये ।
श्री तिवारी ने कहा है कि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहासा वृृद्धि हो रही है, जिसकी वजह से रोजमर्रा की चीजों समेत सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं, सिंचाई, माल ढुलाई और यात्रा किराया सभी कुछ डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से महंगे हो गये हैं ।
श्री तिवारी ने कहा है कि कांगे्रस सरकार के कार्यकाल में विदेष से 140 डाॅलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर लगभग 60 रुपये प्रति लीटर बेंचा जाता था और आज मोदी सरकार में विदेष से लगभग 69 डाॅलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर 90 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल और लगभग 73- 74 रुपये प्रतिलीटर में डीजल बेंचा जा रहा है । मोदी जी ने बड़े बढ़- चढ़कर वायदे किये थे कि भारीय जनतापार्टी की सरकार आने पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जायेंगी, किन्तु कीमत कम होने की बजाय उनमें प्रति प्रतिदिन बेतहासा वृृद्धि हो रही है । इसके साथ ही साथ भारतीय रुपया आज अपने सबसे निम्न स्तर पर एक डाॅलर के मुकाबले 73 रुपया हो गया है, इससे देष का मान- सम्मान भी गिर रहा है और व्यापार भी ।
श्री तिवारी ने कहा है कि आज ‘‘भा0 ज0 पा0 राज’’ में किसान रात में घर में नहीं बल्कि अपने फसल की रखवाली करने के लिये खेतों सो रहे हैं, किसानों के खून- पसीने से कमाई खरीफ की फसल तैयारी की ओर बढ़ रही है- लेकिन सैकड़ों की तादात में छृट््टा जानवर एक रात में उनकी फसल को चर जाते हैं, और फसल को नष्ट कर देते हैं । - सुबह होने पर किसान को चरा हुआ खेत मिलता है । सरकार किसानों की फसल को सुरक्षा देने में पूरी तरह असमर्थ है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि जिन किसानों की फसल छृट््टा जानवरों द्वारा चरी जाय या उनकी फसल को क्षति पहंुॅचे - उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाय, और किसानों की फसल को छृृट््टा जानवरों से बचाने के लिये न्याय पंचायत स्तर पर सरकारी गौषाला बनाकर किसानों की फसल की सुरक्षा की जाय, तथा सड़कों पर पशुओं को आने से रोका जाय, जिससे जहांॅ किसानों के फसल की सुरक्षा हो सके वहीं सड़कों पर पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को भी रोका जा सके । सरकार को तत्काल इस बारे में ठोस और सकारात्मक कदम उठाने चाहिए ।