Categorized | लखनऊ.

तीन दिवसीय उ0प्र0 ट्रैवल मार्ट 27 अगस्त,23 देशों से 50 टूर आपरेटर्स तथा 18 भारतीय टूर आपरेटर्स करेंगे प्रतिभाग- प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

Posted on 24 August 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 24 अगस्त, 2018
उ0प्र0 ट्रैवल मार्ट 2018 का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 29 अगस्त, 2018
तक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं फेडरेशन आॅफ इंडियन चैंबर्स आॅफ
काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया
जायेगा। यह जानकारी पर्यटन मंत्री, प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने पर्यटन
भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
प्रो0 जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं देश की
प्रतिष्ठित संस्था फिक्की के संयुक्त सहयोग से दिनांक 27 से 29 अगस्त,
2018 तक ऐतिहासिक शहर लखनऊ में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट
में लगभग 23 देशों के 50 टूर आपरेटर्स तथा 18 भारतीय टूर आपरेटर्स
प्रतिभाग कर रहें हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया से 04, कनाडा से 01, कोलम्बिया
से 01, चेक रिपब्लिक से 01, डेनमार्क से 01, फ्रांस से 03, जर्मनी से 03,
हंगरी से 01, इंडोनेशिया से 05,मलेशिया से 04, मैक्सिको से 03, म्यांमार
से 01, नार्वे से 01, फिलीपीन्स से 02, पोलैण्ड से 01, स्लोवाकिया से 01,
साउथ अफ्रीका से 02, ताइवान से 01, थाईलैण्ड से 04, द नीदरलैण्ड्स से 01,
टर्की से 02, यूनाइटेड किंगडम से 05 तथा यूएसए से 02 बायर्स प्रतिभाग कर
रहे हैं। भारतीय प्रतिभागी टूर आपरेटर्स में अहमदाबाद से 01, करद से 01,
कोल्हापुर से 02, कोलकाता से 02, मुम्बई से 04, नासिक से 01, नई दिल्ली
से 02, पूणे से 04 तथा बड़ोदरा से 01 प्रतिभाग करेंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रतिभागी टूर आपरेटर बायर्स आपस में
विचार-विमर्श के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।
ये प्रयास उत्तर प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और अनूठी
पहल के रूप में परिलक्षित है। उ0प्र0 ट्रैवल मार्ट 2018 में बायर्स और
सेलर्स के मध्य 1725 बिजनेस टू बिजनेस बैठकें भी सुनिश्चित की गई हैं,
जोकि दिनांक 27 व 29 अगस्त, 2018 को सेलर्स के बूथ पर होंगी।
पर्यटन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश
अवस्थी ने अवगत कराया कि ट्रैवल मार्ट 2018 में आने वाले विदेशी टूर
आपरेटर्स को फैम (परिचयात्मक भ्रमण) के माध्यम से राज्य के मनोहरी
क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया जायेगा। पर्यटन विभाग द्वारा विदेशी टूर
आपरेटर्स के लिये 03 विशेष परिचयात्मक भ्रमण के प्रोग्राम तैयार किये गये
हैं, जिसे वे अपनी सुविधा व रूचि के अनुसार चुन सकतें हैं। फैम टूरिज्म
(परिचयात्मक भ्रमण) से विदेशी टूर आपरेटर्स बुंदेलखण्ड में ‘मानसून की
खूबसूरती‘, ‘भगवान कृष्ण भूमि बृज भूमि‘ व उत्तर प्रदेश के बौद्ध धर्म से
जुडे़ स्थलों से परिचत होंगे।
उ0प्र0 ट्रैवल मार्ट 2018 में फिक्की की टूरिज़्म कमेटी की चेयरपर्सन व
सीएमडी, द ललित सूरी हाॅस्पिटैलिटी ग्रुप की डाॅ0 ज्योत्सना सूरी, इंडिया
ग्लाइकोल्स लिमिटेड व फिक्की के जनरल सेके्रटरी श्री दिलीप चिनाॅय
इंडस्ट्री के दृष्टिकोण को साझा करेंगे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in