Categorized | लखनऊ.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सम्मान के साथ समाज से जोड़ने की दिशा में उठाया गया यह कदम-प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

Posted on 14 August 2018 by admin

लखनऊ: 14 अगस्त, 2018rita-bahuguna
प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज जी0आर0पी0 लाइन्स, चारबाग लखनऊ में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा रेलवे स्टेशन या उसके आस-पास जीवन यापन कर रहे महिलाओं एवं बच्चों को सेल्फ एम्प्लाॅएड टेलर का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर प्रशिक्षण करा रही कार्यदायी संस्था द्वारा 70 प्रतिशत प्रशिक्षुओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा तथा जो प्रशिक्षु स्वयं अपना रोजगार स्थापित करना चाहेंगे उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम के लोन उपलब्ध कराकर सहायता की जायेगी।
प्रो0 जोशी ने जी0आर0पी0 लखनऊ का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेशन के आस-पास बड़ी संख्या में निराश्रित, गरीब, परिव्यक्त, उपेक्षित महिलाएं और बच्चे अपना जीवन-यापन करते हैं, ऐसे में जी0आर0पी0 का प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना और संचालन से जुड़ना अपने-आप में बेहद महत्वपूर्ण है।
उ0प्र0 के डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस श्री ओ0पी0 सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह पहला प्रयास है जब हम कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़ रहे हैं, लेकिन हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में हम ऐसे प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा से छूट गए, सड़क एवं रेलवे पर जीवन यापन करने वाले, अपराध का शिकार हुए बच्चों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सम्मान के साथ समाज से जोड़ने की दिशा में उठाया गया यह कदम बेहद सकारात्मक है और इस दिशा में उनके द्वारा आगे भी प्रयास जारी रखा जायेगा।
ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में सेल्फ एम्प्लाॅएड टेलर कोर्स के अंतर्गत 60 अभ्यर्थियों को 30-30 के 02 बैच बनाकर 300 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रथम बैच का संचालन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का संचालन दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जायेगा। जी0आर0पी0 लखनऊ द्वारा इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना व संचालन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न गृहों में रह रहे बच्चों और महिलाओं, आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्रों के सम्पर्क में आने वाली पीड़ित महिलाओं, सड़को और रेलवे पर जीवन यापन कर रहे बच्चों और महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार को इन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करवाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसके क्रम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा वर्ष 2017-18 में 08 जनपदों में प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की गई।
विभाग द्वारा इसी क्रम में आगे त्रिपक्षीय एम0ओ0यू0 क्रमशः राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग के मध्य किया गया है। इस क्रम में आगे अब दस जनपदों में (पिछले आठ जनपदों सहित) आगामी तीन वर्षों में 11,000 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने सभी अभ्यर्थियों की हौंसला आफजाई की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डी0जी0पी0 उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने अभ्यर्थियों को कर्मठता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ए0डी0जी0-जी0आर0पी0 श्री विजय कुमार मौर्या, सी0ई0ओ0-एस0आर0सी0 डब्ल्यू0सी0 श्री कमल सक्सेना सहित समस्त विभागीय वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in