उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी
पूर्व विधायक के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आगामी 17अगस्त को
दलित उत्पीड़न के विरोध में प्रत्येक जिलों के जिला मुख्यालयों पर
धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। धरना-प्रदर्शन के उपरान्त अपने-अपने जनपदों के
जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की वाइस चेयरमैन एवं
मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि राज्यपाल को प्रेषित किये जाने वाले
ज्ञापन में बीजेपी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता के कारण ही दलित उत्पीड़न की
घटनाओं में इजाफा हो रहा है। महिलाओं पर अपराध व बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं।
दलित व अल्पसंख्यकों को माॅब लिचिंग के नाम पर पीट-पीटकर मार दिया जा रहा है
इस प्रकार तो दलित उत्पीड़न कम होने की बजाय विकराल रूप ले रहा है। दलित,
शेाषित व वंचित भयाक्रान्त जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। पेट और पीठ की मार
से दलित वर्ग कुण्ठित भावना से ग्रसित होकर विमुख हो रहे हैं। मौजूदा सरकार
उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही भी नहीं कर पा रही है। ऐसी
परिस्थितियों में बीजेपी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उ0प्र0 अनुसूचित
जाति विभाग दलित उत्पीड़न का विरोध करने जा रही है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने कहा कि जंतर-मंतर पर संविधान की प्रतियां जलाकर बाबा
साहब व देश के संविधान का अपमान दलित समाज नहीं बर्दाश्त कर पायेगा और इसके
परिणाम शुभ नहीं होंगे। ऐसे कृत्य करने वाले संविधान विरोधियांे को चिन्हित
करके सख्त कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की आवश्यकता है।