उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस मध्य जोन के सदस्यता अभियान की शुरूआत आज यहां
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में युवा कांग्रेस के सदस्यता चुनाव के
राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी श्री वेंकटेस, प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री जयन्त
रमोला, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री आनन्द शंकर सिंह, राष्ट्रीय
सचिव श्री प्रवीन कुमार, सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, विधान परिषद दल के नेता
श्री दीपक सिंह एमएलसी, श्री श्रोत गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित परिहार,
डाॅ0 उमाशंकर पाण्डेय, प्रवक्ता राजेश तिवारी की मौजूदगी में की गयी।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश तिवारी ने
बताया कि सदस्यता अभियान की शुरूआत के तहत चुनाव प्रभारी श्री जयन्त रमोला ने
मौजूद युवा कांग्रेसजनों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी दी।
इसके साथ ही सदस्यता अभियान के दौरान कुल 29 जनपदों में चार जनपद लखनऊ,
गोण्डा, उन्नाव एवं जालौन आरक्षित(अनुसूचित जाति) घोषित किये गये।
सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मौजूद सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने कहा कि
सदस्यता अभियान में युवा कांग्रेसजनों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है और कांग्रेस
अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को मजबूती प्रदान
करनी है।
विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह ने कहा कि इसके पहले भी युवा कांग्रेस
ने पूरे देश में संघर्ष के बल पर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का काम
किया है। युवाओं ने सदैव अन्याय और अत्याचार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष किया
है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी श्री आनन्द शंकर सिंह ने कहा
कि इस चुनाव प्रक्रिया के द्वारा गांव के साधारण नौजवानों को भी नेतृत्व करने
का अवसर मिला है।
इस मौके पर श्री अखिलेश वर्मा, श्री अभिषेक पटेल, श्री मनोज तिवारी, श्री
कोणार्क दीक्षित‘केडी’ सहित तमाम युवा कांग्रेसजन मौजूद रहे।