विधायक निधि से स्थापित छ : केवीए ट्रांसफार्मर का हुआ लोकार्पण
सुलतानपुर - ग्रामीण एवं विधायक निधि से बघराजपुरके लम्बरदार के पुरवां में स्थापित छ : केवीए का ट्रांस्फार्मर का लोकार्पण क्षेत्रीय निवासी कांग्रेस नेता श्रीनाथ वर्मा एवं सदर विधायक अनूप सण्डा ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर विधायक श्री सण्डा ने कहा कि विधायक निधि से धनराशि देकर हमने जनता पर कोई एहसान नहीं किया हैए यह जनता ही धन है जो उनके कार्यो पर खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी सोच यह है कि इस निधि का उपयोग उस कार्य में हो जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सके। व्यक्ति विशेष को लाभ देने से दूर रहता हूँ । जिसके कारण ही तमाम लोग मुझसे नाराज भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली करीब पौने दो करोड़ की निधि अपेक्षित विकास के अनुरूप कम हैं। इतनी कम निधि से सभी को सन्तुष्ट नहीं किया जा सकता है। महंगाई बढ़ने के कारण कार्यो की लागत बढ़ गई है किन्तु धनराशि वही है।
इससे पूर्व लोकापर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनाथ वर्मा ने कहा कि विधायक अनूप सण्डा के कार्यकाल में गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो रहे हैं। जिनके कथनी और करनी में अन्तर दिख रहा है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता प्रभात कुमार मोगा ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने इस सहयोग को अपने प्रयास से पाया है। इस तरह की जन जागरूकता मैंने कहीं नहीं देखी। लोग किसी कार्य के लिए सरकारी विभागों पर आश्रित रहते हैं मगर इस क्षेत्र की जनता अतिरिक्त खर्च को चन्दें से वहन किया।
अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, सुदामा शरण मिश्र, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विजय प्रकाश मिश्र, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी खेमराज, रज्जन सिंह, पांचू राम, श्याम लाल बौद्ध, हरिशंकर मिश्र, हरिचन्द्र शुक्ल एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मादीन मिश्र व संचालन नन्दलाल गौतम ने किया। कार्यक्रम के बाद विधायक ने नई बस्ती का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर उनके प्रतिनिधि रोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com