Categorized | लखनऊ.

विशाल प्रदर्शन किया गया

Posted on 11 August 2018 by admin

प्रदेश में बढ़ते हुए महिला उत्पीड़नए हत्याए बलात्कार के विरोध में आज
जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के समर्थन से नारी समाज सेवा समिति सम्पूर्ण
;उ0प्र0द्ध की अध्यक्ष श्रीमती राधा पाण्डेय के नेतृत्व में वीवीआईपी
गेस्ट हाउस से जीपीओ तक विशाल प्रदर्शन किया गया।
नारी समाज सेवा समिति सम्पूर्ण ;उ0प्र0द्ध की अध्यक्ष श्रीमती राधा
पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार जनपद हरदोई में देश की सेवा करने वाले
सीआईएसएफ में कार्यरत फौजी के परिवार को प्रताडि़त किया जा रहा है। हरदोई
के ग्राम कटियामऊ की सुशीला देवी जिनके पति उड़ीसा में सीआईएसएफ में
कार्यरत हैं उनकी भूमि पर रिटायर्ड एसडीएम व उनकी पत्नी पूर्व सांसद
पूर्णिमा वर्मा द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरिया जमीन कब्जा कर
पीडि़त परिवार को परेशान किया जा रहा है किन्तु स्थानीय पुलिस एफआईआर तक
नहीं दर्ज कर रही है। देश की सेवा करने वाले फौजी के परिवार पर जुल्म
ढाया जा रहा है और सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रदर्शन के
दौरान सरकार से मांग की गयी है कि इस प्रकरण में तत्काल मुकदमा दर्ज कर
फौजी के जमीन पर कब्जे को हटाया जाय व दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही
की जाय। दबंगो द्वारा अवैध कब्जे करने एवं प्रताडि़त करने की घटनाएं पूरे
प्रदेश में घटित हो रही हैं और सरकार एवं प्रशासन दबंगों को संरक्षण
प्रदान कर रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के महामंत्री एवं मीडिया
प्रभारी नीरज कुमार सैनी ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल
के नेता श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जनपद देवरिया के महिला संरक्षण
गृह में बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आयी हैं वह प्रदेश सरकार के
लिए शर्मनाक है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अपनी निगरानी में सीबाआई जांच
कराये जाने का आदेश देकर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगा दिया
है इससे साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार दोषियों केा बचाने का प्रयास कर
रही है।
इस मौके पर प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव
चौधरी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार गरीबों की जमीनों
पर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध सख्त कर्यवाही करने की बात कहती है वहीं
दूसरी ओर सरकार के संरक्षण में गरीबों की जमीनों पर दबंगों द्वारा अवैध
कब्जे किये जा रहे हैं। जिस प्रकार जनपद प्रतापगढ में बालिका संरक्षण
गृहोंए स्वाधार केन्द्रों से बच्चियों के गायब होने की घटना घटित हुई हैए
बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैए ऐसी घटनाओं को रोके जाने की आवश्यकता है एवं
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नारी समाज सेवा समिति सम्पूर्ण ;उ0प्र0द्ध
की अध्यक्ष श्रीमती राधा पाण्डेय के नेतृत्व में सर्वश्री विनोद मिश्राए
आनन्द प्रताप सिंहए शब्बीर हाशमीए रामकिशन यादवए गौरी पाण्डेयए मो0 शकीलए
विजय कनौजियाए रामपाल यादवए रोशन लाल यादवए राजन यादवए लालजी लोधीए
एस0के0 द्विवेदीए संतोष द्विवेदी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं
एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in