ग्राम प्रधान ने किया औचक निरीक्षण
सुलतानपुर - कामकाजी महिलाओं के पांच वर्ष से कम के बच्चों में स्वच्छता की आदत डालने एवं उन्हें स्कूल जाने से पहले स्कूली गतिविधियों से परिचित कराने के लिए राजीव गांधी नेशनल क्रेश योजना अन्तर्गत गोराबारिक में शिशु पालन केन्द्र संचालित किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने केन्द्र का औचक निरीक्षण कर बच्चों के विकास को देखा।
मानव संसाधन कल्याण मन्त्रालय की ओर से राजीव गांधी नेशनल क्रेश योजनान्तर्गत महिला जागृति समिति द्वारा संचालित शिशु पालन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पांच वर्ष से कम उम्र के उन बच्चों को यहां प्लेगु्रप की तर्ज पर स्कूल की प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता से रहन सहन भी सिखलाया जाता है।
गोराबारिक की ग्राम प्रधान श्रीमती मुनव्वर जहां व पूर्व प्रधान बाकर रजा ने केन्द्र का औचक निरीक्षण कर बच्चों के विकास स्तर को देखा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाकर रजा ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए चलाया जा रहा यह केन्द्र उन कामकाजी महिलाओं के लिए वरदान हैए जो महिलाएं अपने घरेलू कार्यो में व्यस्त होने के कारण अपने बच्चों को साफ-सफाई और शिक्षा की प्राथमिक सीढ़ी से परिचित नहीं करा पाती हैं। उन्होंने बच्चों से हिन्दी व अंग्रेजी की वर्णमाला लिखवा कर उनके ज्ञान का परीक्षण किया तथा उनकी साफ सफाई भी देखी। इस मौके पर केन्द्र को संचालित करने वाली शिक्षिकाओं कु. रंजना साहू व रोशनी मौर्या से योजना के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com