इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ व वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दुबग्गा स्थित मलिन बस्ती में दिनांक-07-08-2018 को किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 बस्ती वासियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्तनपान एवं डायरिया रोकथाम सप्ताह के अन्तर्गत किया गया।
डॉ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने बताया कि विगत कुछ माह से इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ इस मलिन बस्ती में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं आहार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बस्ती वासियों को जागरुक कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 50 बस्ती वासियों ने इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत नामांकन करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस मलिन बस्ती के निवासियों के लिए जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा।
डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेषक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ ने बताया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आपस में एक दूसरे के पूरक हैं। अगर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है तो उसे अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जिला चिकित्सालय की टीम के साथ मिलकर बच्चों को हस्त प्रक्षालन की कला एवं उसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
डॉ. सलमान खान बाल रोग विशेषज्ञ वीरांगना अवन्ती बाई जिला महिला चिकित्सालय लखनऊ ने बस्ती वासियों को डायरिया के लक्षणों एवं उसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ स्तन पान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर इन महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जानकारी दी।
श्री शरद पटेल सचिव बदलाव संस्था ने इग्नू एवं वीरांगना अवन्ती बाई जिला महिला चिकित्सालय लखनऊ के इस प्रयास की सराहना की और बस्ती वासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम का लाभ उठायें।