Categorized | लखनऊ.

नियामक आयोग में डिस्कॉमों द्वारा प्रस्तुत किया गया स्मार्ट मीटरिंग रोल आउट प्लान वाराणसी के गंगापुर टाउन से स्मार्ट इनर्जी मीटर की स्थापना का कार्य षुरू

Posted on 07 August 2018 by admin

लखनऊ 06 अगस्त, 2018। प्रदेष में स्मार्ट मीटरों की स्थापना का कार्य षुरू हो गया है। प्रदेष में 40 लाख स्मार्ट मीटर लगने हैं। इनके लगने से विद्युत आपूर्ति एवं वसूली के वर्तमान स्वरूप में क्रान्तिकारी बदलाव आयेगा। उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग, विद्युत ब्रेकडाउन का समय अंतराल एवं वोल्टेज प्रोफाइल बिना मानवीय हस्तक्षेप के ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगा। इससे उपभोक्ताओं को बिना किसी मीटर रीडर के हस्तक्षेप के प्रत्येक माह सही मीटर रीडिंग का बिल प्राप्त हो सकेगा। उपभोक्ता द्वारा खपत का सही आंकलन करते हुए विद्युत ऊर्जा संरक्षण (बचत) द्वारा अपने विद्युत व्यय को कम किया जा सकेगा। डिस्काम द्वारा उपभोक्ता को प्राप्त हो रही विद्युत आपूर्ति के अंतराल, ट्रिपिंग एवं वोल्टेज के अनुश्रवण द्वारा उपभोक्ता को प्राप्त हो रही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकेगा।img-20180807-wa00231
उ0प्र0 पावर कारपोरेषन की 40 लाख स्मार्ट मीटरिंग परियोजना के अंतर्गत प्रदेष के समस्त डिस्काम द्वारा मा0 उ0प्र0 नियामक आयोग में प्रदेष के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का रोलआउट प्लान प्रस्तुत किया। वर्तमान में मेसर्स जीनस मेक के मीटर जिनकी गुणवत्ता की जांच (टाइप टेस्ट) मेसर्स इरेडा, बड़ोदरा (एनएबीएल प्रमाणित लैब) क्षरा आईएस 16444 के अंतर्गत की गयी है। इन मीटरों को बीआईएस द्वारा जॉच के उपरान्त प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। आईएस के मानक के अनुरूप मीटरों की प्रत्येक लॉट का ईईएसएल एवं डिस्काम की संयुक्त टीम द्वारा थर्ड पार्टी के साथ सैम्पल टेस्टिंग निर्माता के स्थल पर भी की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 10 षहरों वाराणसी (जिला), गोरखपुर, इलाहाबाद, मऊनाथ भंजन, फतेहपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, मुगलसराय एवं जॉनपुर में 11.47 लाख स्मार्ट मीटरों, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 12 षहरों लखनऊ, बरेली, फैजाबाद, षाहजहांपुर, बाराबंकी, रायबरेली, लखीमपुर, बहराईच, गोण्डा, सुल्तानपुर, हरदोई, एवं उन्नाव में 9.04 लाख स्मार्ट मीटरों, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 9 षहरों मथुरा, अलीगढ, झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, वृन्दावन, इटावा, फर्रूखाबाद, एवं उरई में 6.29 लाख स्मार्ट मीटरों पष्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के 15 षहरों मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, हापुड़, लोनी, बुलन्दषहर, सिकन्दराबाद, रामपुर, मुज्जफरनगर, मोदीनगर, मुरादनगर, खुर्जा, अमरोहा, सम्भल, एवं गजरौला में 11.63 लाख स्मार्ट मीटरों तथा केस्को कानपुर में 1.57 लाख स्मार्ट मीटरों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो जाएगा। यह कार्य वित्तीय वर्श जुलाई 2018 से प्रारम्भ कर मार्च 20121 तक पूर्ण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन अध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना भारत सरकार की संस्था मेसर्स ईईएसएल के माध्यम से क्रियांवित की जा रही है। उपरोक्त परियोजना का डिस्काम द्वारा भुगतान ओपेक्स आधारित है एवं ईईएसएल द्वारा किये गये व्यय को डिस्कॉम द्वारा पूर्ण पारदर्षिता के साथ कॉस्ट प्लस आधार पर वास्तविक आंकलित व्यय को ओपेक्स में परिवर्तित करते हुए मासिक स्मार्ट मीटरों के परिचालन के आधार पर दिया जाएगा। जिसका वर्तमान अनुमानित व्यय रू0 86 प्लस जीएसटी प्रतिमीटर देय है।
उपरोक्त के क्रियान्वयन से कारपोरेषन को स्मार्ट मीटरिंग परियोजना से लाइन हॉनियों को कम होने पर लगभग 4 हजार करोड़ का लाभ होगा। इस योजना का षुभारम्भ वाराणसी जनपद के गंगापुर टाउन (आईपीडीएस) से किया जा चुका है। गंगापुर टाउन में लगभग 1500 उपभोक्ताओं में से लगभग 450 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर की स्थापना की जा चुकी है।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in