Categorized | Latest news, लखनऊ.

शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य होगा: केन्द्रीय गृह मंत्री

Posted on 05 August 2018 by admin

सुरेन्द्रअग्निहोत्री, लखनऊ : 05 अगस्त, 2018press-8
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर मंे लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित लखनऊ मण्डल की 939 करोड़ रुपए लागत की 308 विकास परियोजनाओं, लखनऊ महानगर के 04 एलीवेटेड मार्गाें के निर्माण कार्य तथा वर्ष 2017 एवं 2018 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों के ग्रामों/शहरी आवासों को जोड़ने हेतु 112 सम्पर्क मार्गांे का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्हांेने ‘सबका साथ-सबका विकास ग्राम सड़क योजना’ के अन्तर्गत 2918 ग्रामों/बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। press-42
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मार्च, 2017 में सत्ता में आने के बाद से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया गया। राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में कार्य शुरू हुआ। साथ ही, विद्युत आपूर्ति की दुव्र्यवस्था को समाप्त करते हुए एक समान विद्युत वितरण व्यवस्था लागू की गई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली सरकार के 05 साल लम्बे कार्यकाल के दौरान जहां मात्र 30 हजार 994 किमी0 सड़कों का नवीनीकरण किया गया, वहीं वर्तमान सरकार ने मात्र 15 महीनों में ही 54 हजार 277 किमी0 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में मात्र 02 हजार 750 बसावटों में सड़कों के सम्पर्क मार्ग का कार्य हो पाया था, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा मात्र 15 महीने में ही 05 हजार 700 से अधिक बसावटों को मुख्य मार्गाें, सड़कों और सम्पर्क मार्गांे से जोड़ने का काम किया गया है। press-32
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत तहसीलों और विकास खण्डों को भी 02-लेन सड़कों से जोड़ने के लिए ऐसी 26 तहसीलों और 81 विकास खण्डों के लिए 1563 करोड़ रुपये की लागत से युद्धस्तर से कार्य वर्तमान में हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश की सबसे सुन्दर राजधानी बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसे पूर्ण विकसित शहर बनाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जो विकास कार्य किए हैं वह पिछली सरकार के कार्याें पर भारी पड़ेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने स्वर्णीम चतुर्भुज योजना के माध्यम से उत्तर से दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम से जोड़ने की शुरुआत की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अपने 06 वर्ष के कार्यकाल में देश के बुनियादी ढांचागत विकास की नींव रखी थी। वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर गम्भीरता से काम कर रही है, क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदेश के विकास की धुरी बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में विकास के लिए बने सकारात्मक माहौल और बेहतर कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि इस बदलाव के चलते देश के साथ-साथ विदेश के उद्यमी राज्य में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेश की पहली शर्त सुरक्षा और दूसरी शर्त आम व्यापारी को मिलने वाली सुविधा है। यदि उद्यमियों को अच्छी सड़कें और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी, तो वे प्रदेश में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाएंगे। राज्य सरकार को पिछले 15 महीनों में इसमें काफी सफलता मिली है और अब प्रदेश में निवेश हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने लखनऊवासियों को आज राजधानी लखनऊ में लोकार्पित अवस्थापना सुविधाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस शहर के लिए जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनके बनने के उपरान्त राजधानी की तस्वीर बदल जाएगी और लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद शहर के यातायात में सुगमता आएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में जिन 04 एलीवेटेड मार्गाें का शिलान्यास आज यहां सम्पन्न हुआ है उनके पूर्ण होने के उपरान्त शहर को टैªफिक जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेधावी छात्र-छात्राओं के निवास स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण/मरम्मत हो जाने से उनका उत्साहवर्धन होगा और आवागमन आसान होगा। press-17
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज यहां लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है उससे पता लगता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी इलाकों का संतुलित विकास करने की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में विकास की गतिविधियां कुछ खास इलाकों तक ही सीमित रहती थीं।
इससे पूर्व, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है, क्योंकि वे इसके लिए पूर्ण समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का विशेष योगदान है। उनकी पे्ररणा से ही शहीद पथ का निर्माण सम्भव हो सका था। इसके बनने से यातायात काफी सुगम हो गया है। उन्होंने लखनऊ के चारों ओर निर्मित की जा रही रिंग रोड का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राजधानी में टैªफिक जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार लखनऊ के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री जी ने इन योजनाआंे का लोकार्पण/शिलान्यास बटन दबाकर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाशित ‘सबका साथ-सबका विकास ग्राम सड़क योजना’ तथा ‘गौरव पथ एक अभिनव प्रयास’ नामक पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। धन्यवाद ज्ञापन लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण सहित वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in