प्रदेश में शहरीकरण के तीव्र गति के अनुरूप नगर नियोजन एवं अवस्थापना सुविधाओं के डिजाईन एवं
विकास में आधुनिक तकनीक तथा विधाओं का समावेश कराये जाने के उद्देश्य से लागू होगी इण्टर्नशिप योजना: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
इंटर्नशिप से विद्यार्थियों को आवास एवं शहरी नियोजन के नीति निर्धारण में
नवीन, सुसंगत तकनीकी जानकारी के योगदान के अवसर प्राप्त होेंगे: मुख्य सचिव
लखनऊ: 03 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में शहरीकरण के तीव्र गति के अनुरूप नगर नियोजन एवं अवस्थापना सुविधाओं के डिजाईन एवं विकास में आधुनिक तकनीक तथा विधाओं का समावेश कराये जाने के उद्देश्य से आवास एवं शहरी नियोजन इण्टर्नशिप योजना-2018 को लागू कराया जाये। उन्होंने इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों में स्नातक/परास्नातक एवं शोध हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विभिन्न अभिकरणों-विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन कार्यालय तथा आवास बंधु में इंटर्नशिप करायी जायेगी। इंटर्नशिप योजना से युवा शैक्षणिक प्रतिभाओं को पारस्परिक लाभ हेतु आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विभिन्न क्रियाकलापों से सम्बद्ध होने का अवसर प्राप्त होगा। इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को आवास एवं शहरी नियोजन के नीति निर्धारण में नवीन, सुसंगत तकनीकी जानकारी के योगदान के अवसर प्राप्त होेंगे। इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम 06 सप्ताह से अधिकतम 03 माह तक होगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आवास एवं शहरी नियोजन इंटर्नशिप योजना-2018 को लागू करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूर्ण करने वाले इंटर्न को निर्धारित प्रारूप में आवास बंधु द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना में इंटर्नशिप हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं में स्नातक/परास्नातक/शोध में पंजीकृत सभी विद्यार्थी चयन हेतु पात्र होंगे।
प्रमुख सचिव आवास श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इंटर्नशिप हेतु अभ्यर्थियों के चयन हेतु आवास बंधु नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। इंटर्नशिप हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन आवास बंधु की वेबसाइट ूूूणइंदकीनण्पद पर निर्धारित लिंक ।चचतमदजपबमेीपच पर आॅनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अभ्यर्थी को मात्र एक बार आवेदन किये जाने की सुविधा होगी। विभिन्न अभिकरणों में रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थी के आवेदन पूरे वर्ष हेतु मान्य होगा। इंटर्नशिप हेतु चयनित होने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा अपने शैक्षणिक संस्थाओं को विभाग प्रमुख या संस्था प्रमुख से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ज्वाइनिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इंटर्नशिप चयन की प्रक्रिया हेतु निदेशक आवास बंधु की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें अपर निदेशक आवास बंधु, मुख्य नगर नियोजक, लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन तथा सहायक निदेशक तकनीकी आवास बंधु सदस्य होंगे। गठित समिति द्वारा आॅन लाइन प्राप्त आवेदकों की योग्यता अभिरुचि के विषय एवं अभिकरणों में इंटर्नशिप हेतु उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर इंटर्न का चयन करेगा। समिति द्वारा चयन इंटर्न की सूचना सीधे सम्बन्धित अभ्यर्थी को भेजे जाने के साथ-साथ सम्बन्धित अभिकरण जिसके लिये इंटर्न का चयन किया गया है, को भी सूचित किया जायेगा। इंटर्नशिप योजना में कोई भी वेतन, भत्ता एवं मानदेय देय नहीं होगा। इंटर्न के उपस्थिति का सत्यापन सम्बन्धित अभिकरण के नामित नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इन्टर्नशिप के सफलतापूर्वक समापन के पश्चात इन्टर्न द्वारा अपने कृत कार्य का संक्षिप्त विवरण नोडल अधिकारी को एवं आवास बंधु को ई-मेल ंूंेइंदकीन/हउंपसण्बवउ पर पृथक-पृथक पर उपलब्ध कराया जायेगा।