जलभराव की स्थिति होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की
जिम्मेदारी नियत कर होगी कड़ी कार्रवाई: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
नगर में जलभराव की स्थिति होने पर पम्पिंग सेटों का उपयोग कर
पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायें: मुख्य सचिव
राज्य स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित कर जलभराव एवं
गंदगी तथा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की
निरन्तर निगरानी हो सुनिश्चित: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
नगरीय अधिकारियों को शहर का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति में
पानी की निकासी एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का
छिड़काव एवं क्लोरीन टैबलेट का वितरण कराना होगा सुनिश्चित: मुख्य सचिव
जीर्ण-शीर्ण भवनों का सर्वेक्षण कराकर कमजोर भवनों में निवास कर रहे
लोगों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ: 03 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में हो रही वर्षा एवं संभावित बाढ़ से संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आवश्यकतानुसार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं क्लोरीन दवा का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपदवार संक्रामक रोगों से बचाव हेतु कराये जा रहे कार्यों का पूर्ण विवरण प्राप्त कर निरन्तर माॅनीटरिंग सुनिश्चित करायी जाये, ताकि डायरिया एवं अन्य संक्रामक रोग कतई फैलने न पाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी तथा प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी नगर में जलभराव की स्थिति होने पर पम्पिंग सेटों का उपयोग कर पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को जलभराव एवं गंदगी से कतई दिक्कत नहीं होनी चाहिये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि नगरों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु दो पालियों में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित कर जलभराव एवं गंदगी तथा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की निरन्तर निगरानी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को जलभराव आदि की जानकारी स्थापित कण्ट्रोल रूम में दिये जाने की सुविधा उपलब्ध कराते हुये कण्ट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि सम्बन्धित विभागों के नगरीय वरिष्ठ अधिकारी शहरों का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करायें कि शहर में कहीं भी न तो जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो और न ही नालियां गंदगी से भरीं हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जर्जर भवनों का चिन्हांकन कराकर ऐसे भवनों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें।