ओ0डी0ओ0पी0 के लाभार्थियों को 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जायेगा
समिट में विभिन्न विषयों पर 08 तकनीकी सत्र आयोजित होंगे
- सत्य देव पचौरी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 01 अगस्त, 2018
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) समिट में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी ने शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आगामी 10 अगस्त को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में अयोजित होने वाली समिट में ओ0डी0ओ0पी0 के लाभार्थियों को 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही सभी 75 जिलों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिलों में लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जायेगा। इसके अलावा हस्तशिल्पियों को टूल किट भी प्रदान की जायेगी।
श्री पचैरी ने यह जानकारी आज यहां कैसरबाग स्थित एक्सपोमार्ट भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जी पांच जनपदों वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा तथा कानपुर के ओ0डी0ओ0पी0 लाभार्थियों के साथ इलेक्ट्रानिक तकनीकी के माध्यम से इस योजना का अनुभव भी साझा करेंगे। प्रत्येक जनपद में हो रहे ऋण वितरण को वीडियो स्क्रीन के माध्यम इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सजीव प्रसारण भी कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठान में प्रत्येक जिले के चुने हुए एक जनपद एक उत्पाद की तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया जायेगा।
एम0एस0एम0ई0 मंत्री ने बताया कि समिट में हैण्डलूम टेक्सटाइल्स, क्राफ्ट एवं टूरिज्म, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज तथा के्रडिट एवं फाइनेंस विषय पर 08 तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। इन तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञो द्वारा सही बाजार तक पहुंच बनाने, आकर्षक और ग्राहकों के रूचि की डिजाइन तैयार करने तथा अच्छी पैकेजिंग के तरीकों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही सेफ्टी स्टैन्डर्ड, टेस्टिंग प्रणाली की जरूरत और सही तकनीकी अपनाकर उत्पादों में वैल्यू एडीशन (गुणवत्ता) के विषय में पूरी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा बैकिंग योजना तथा ऋण सुविधाओं का अधिकत्म उपयोग करने के बारे में भी बताया जायेगा।
श्री पचैरी ने बताया कि समिट में ओ0डी0ओ0पी0 पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही एक काफी टेबल बुक का अनावरण भी होगा। समस्त जानकारियां एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध हों, इसके लिए एक वेबसाइट एवं हेल्प लाइन भी शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि ओ0डी0ओ0पी0 समिट देश में पहला और नया प्रयास है। इससे प्रदेश के एक जनपद-एक उत्पाद से जुड़े लोगों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस मौके पर विभागीय सचिव श्री भुवनेश कुमार तथा निदेशक मौजूद थे।