सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ 29 जुलाई, 2018,लखनऊ में आयोजित एक समारोह में रूपये 60 हजार करोड़ से अधिक औद्योगिक निवेश की 81 परियोजनाओं का शुभारम्भ करने आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल की तरह आज भी राजनैतिक व्यग्य बाणों को चलाकर 2019 का ऐजंडा सेट करने की कबायद की।प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरूआत में कहा भगवान शिव जी का प्रिय माह श्रावण शुरू हो गया है , भोले के भक्त कांवर लेकर निकल चुके हैं … आज से लेकर दीपावली तक के प्रकारों का त्योहार रहता है इसके लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।प्रधानमंत्री ने कहा कि एक संवेदनशील सरकार की जिम्मेदारी लोगों को सरल और सुगम रुप से जीने कर दो मुहैया कराना होना चाहिए और इसी क्रम में हम निरंतर 4 साल से लगातार काम कर रहे हैं और आज हम लखनऊ के सभागार में जुटाना भी एक इसी कड़ी का हिस्सा है ।कल भी मुझे लखनऊ शहरों के विकास की समृद्धि के लिए जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करने का मौका मिला था अब मुझे प्रसन्नता है कि आज उत्तर प्रदेश के कोने-कोने को ट्रांसफार्म करने परिवर्तन लाने के लिए यहां हम सब मिलकर के संकल्प करके आगे बढ़ने के दिशा में प्रबुद्ध है साथियों 5 महीने में यह दूसरी बार जब उद्योग जगत के साथियों के साथ मैं लखनऊ में हूं इससे पहले मैं फरवरी में इन्वेस्टर समिट में आया था और मुझे जानकारी दी गई है कि यूपी में 4 लाख करोड़ निवेश की संभावना जताई गई थी मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को जमीन में उतारने के लिए इस कड़ी में आज एक बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
मैं लंबे अरसे से मुख्यमंत्री रह कर आया हूं और औद्योगिक गतिविधियों से जुड़े राज्य से होकर आया हूं मैं जानता हूं कि 60000 करोड़ कम नहीं होता है , आप लोगों ने कितना बड़ा काम किया है आप लोगों ने अकल्पनीय काम किया है ।आप की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं …. मैं किसानो को भी बधाई देता हूं कि उन्होने साथ दिया तभी यह बड़ी सफलता मिली है ।प्रधानमंत्री ने कहामुझे खुशी है कि आपने अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाई , यह पॉलिसी ड्रिवन स्टेट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है , कृपा कर के 60 हजार करोड़ को कम मत मानिए , आप ने अद्भुत किया है । लेकिन राज्य के लिए प्रतिबद्धता होती है तो रास्ते भी निकलते है ।
मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने सर्वांगीण विकास का ध्यान दिया है । केवल नोएडा से ही काम पूरा नही होगा , पूरे प्रदेश का विकास होना जरूरी है । यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है…. मैं मानता हूं पहले ऐसा उत्तर प्रदेश में मैं नहीं मानता कि पहले ऐसा किसी ने किया होगा… मुझे पता है कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से लगातार संबंध बनाए रखें और लगातार माहौल तैयार किया एक समय था जब यूपी में निवेश को चुनौती मानते थे आज वह चुनौती अवसरों के रूप में सामने आई है…. आज का आयोजन यूपी के विकास का प्रतीक है…. जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं मेरी आत्मा कह रही है कि 1 बिलियन इकॉनॉमी पार करने की आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। पीएम मोदी ने कहा ये श्ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनीश् ना जोकर श्रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनीश् है, एक समय था जब यूपी में निवेश को लोग चुनौती मानते थे लेकिन अब इसे अवसर मानते है, आज का आयोजन यूपी के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है, ’यहां पहले की सरकार की उद्योगपतियों के साथ एक फोटो नही होगी क्योंकि सब कुछ पर्दे के पीछे होता था, घर पर जाकर उद्योगपति साष्टांग प्रणाम करते थे, यहां अमर सिंह बैठे है उनको पूरी जानकारी है इसकी, जब नीयत साफ हो तो किसी के साथ खड़े होने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए देश को बनाने में उनकी भी बहुत बड़ी भूमिका होती है , हम उनको चोर लुटेरा कहेंगे , यह गलत है…. लेकिन जो गाइड करें उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ेगा या जालों में रहना पड़ेगा…आज जो भी काम हो रहा है , इस से 200000 लोगों को रोजगार मिलेगा इससे सभी को रोजगार मिलेगा मैंने उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया था कि मैं आपसे प्यार का ब्याज सहित वापस करूंगा…. आज वही हो रहा है…. प्रदेश का विकास कुछ क्षेत्रों तक बाधा नहीं रह जाएगा.प्रधानमंत्री- हमें एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं जिसमें कोई दुर्भावना व भेदभाव न हो , मतलब सबका साथ सबका विकास । डिजिटल इंडिया अभियान आज व्यापक भूमिका निभा रहा है।प्रगति की दौड़ में ये मेरी शुरूआत है अभी और दौड़ना है।