लखनऊ 28 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह का लखनऊ से आगाज हुआ। सभी जिलों मंे कार्यक्रम प्रभारी घोषित करके जिम्मेदारी सौंपी गई। अभिनंदन समारोह 28 जुलाई से 31 अगस्त तक सभी जिलों में सम्पन्न होंगे।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा मोमेन्ट गेस्ट हाउस बंगला बाजार में आयोजित अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र दल है जिसमें अनुसूचित वर्ग के हित सुरक्षित है। भाजपा अनुसूचित वर्ग को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान कर सरकार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अनुसूचित वर्ग को वोट बैंक बनाकर उसे ठगा गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मिशन अधूरा भाजपा कर रही है पूरा।
अभिनंदन समारोह में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल, अनुसूचित जाति, जन जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी निर्मल, राज्यसभा सदस्य श्रीमती कांता कर्दम, सदस्य राज्यसभा राम सकल जी, प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर एवं सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग श्रीमती मंजू दिलेर का अनुसूचित मोर्चा द्वारा अभिनंदन किया गया। सभी वक्ताओं ने कहा कि शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग को न्याय एवं विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है। हम सभी को मिलकर उन्हें और अधिक समर्थन देना होगा। कार्यक्रम संयोजक अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार रावत रहे।
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से शेष नाथ आचार्य, निर्मल जीत राज, अमर नाथ पासवान, विजय प्रताप, राम नरेश सभासद, राम नरेश एडवोकेट, सुनील कुमार मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।