सुल्तानपुर- कांग्रेस महासचिव और अमेठी के सांसद राहुल गांधी, सुल्तानपुर जिले की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। गांधी, अपने दौरे पर जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चलाई जा रही केंद्रीय परियोजनाओं का जायजा लेंगे।
जिलाधिकारी शंकरलाल पांडेय ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के बाद पुनर्गठित होने वाली इस समिति मे अमेठी के सांसद राहुल गांधी को अध्यक्ष तथा जिले के दूसरे सांसद डा. संजय सिंह को सह अध्यक्ष बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद समिति की पहली बैठक आगामी 26 मार्च को बुलाई गई है। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की इस बैठक की अध्यक्षता के लिए राहुल गांधी के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा होगी। पांडेय ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले विभागों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है। बैठक के लिए विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके भी उन्हें शीघ्र प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस महासचिव और अमेठी के सांसद राहुल गांधी अपने दौरे पर जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चलाई जा रही केंद्रीय परियोजनाओं का जायजा भी लेंगे।