सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ 26 जुलाई, 2018। ग्राम्य विकास आयुक्त, उ0प्र0 व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, उ0प्र0 श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने गुरूवार को अभिकरण के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा बनाये जा रहे सम्पर्क मार्गों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के प्रदेश में स्थित समस्त पीआईयू के अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि वे पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बन रहे सम्पर्क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
ग्राम्य विकास आयुक्त ने वाराणसी मण्डल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित 8 सम्पर्क मार्गों का रख-रखाव ठीक न होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिशाषी अभियन्ताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कार्यदायी विभागों के अभियन्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे उन ठेकेदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करंे, जिनके द्वारा सम्पर्क मार्गों के रख-रखाव का कार्य उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन ठेकेदारों द्वारा अनुरक्षण के कार्यों में लापरवाही की जा रही है, उनको नोटिस देकर डिबार करते हुए हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उन मार्गों पर पुनः टेण्डर कराकर क्षतिग्रस्त मार्गों का जीर्णोद्धार कराने की कार्रवाई करें। जिन ठेकेदारों द्वारा सम्पर्क मार्गों के रख-रखाव में हीलाहवाली की गई है उनसे अतिरिक्त धनराशि की वसूली करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रदेश के समस्त जनपदों में निर्माणाधीन सम्पर्क मार्गों का निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश प्रदेश के समस्त पीआईयू के अधिशाषी अभियन्ताओं को दिया तथा कहा कि सम्पर्क मार्गों के निर्माण व अनुरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे सम्पर्क मार्गों में किसी प्रकार की उदासीनता बरतने तथा क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गों का अनुरक्षण संबंधित ठेकेदारों द्वारा नहीं करने पर उनकी शिकायत अभिकरण के ई-मेल आईडी पवनचततकं/हउंपसण्बवउ तथा दूरभाष संख्या 0522-4058411 पर कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएमजीएसवाई के तहत उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 4106.46 किमी सड़क बनाई गई तथा 1906.34 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हुई। पीएमजीएसवाई की पांच वर्षीय अनुरक्षणाधीन सम्पर्क मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में पहली बार अभियान चलाकर 10219.25 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया।