लखनऊ 24 जुलाई 2018। लखनऊ के सांसद@गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय
क्षेत्र में गृहमंत्री के प्रेरणा से पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा 500
लाइटें लगायी जाएगी। कैण्ट विधानसभा में इको गार्डेन के पास गीतापल्ली
में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये प्रदेश महामंत्री@विधायक पंकज सिंह
ने कहा लखनऊ के चंहुमुखी विकास के लिये जो भी सम्भव प्रयास है वह किये जा
रहे हैं, चाहे आउटर रिंग रोड, पिपराघाट पुल, रेलवे स्टेशन के विकास,
एयरपोर्ट क्षेत्र एवं टर्मिनल का विकास सहित छोटे-छोटे सड़क और सोलर,
समरसेबिल, फ्लाई ओवर के कार्य तो चल ही रहे हैं।
इस अवसर पर डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लखनऊ इतिहास में संस्कृति
में तो अव्वल है ही लेकिन पूर्व की सरकारों ने जितना विकास किया उससे
ज्यादा तो आज अकेले राजनाथ सिंह ने विकास कार्य कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सबका सौभाग्य
है कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी
का नेतृत्व प्राप्त होता रहा, पूर्व सांसद लालजी टण्डन का और अब भारत के
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है और लखनऊ बड़े विकास
की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महानगर महामंत्री त्रिलोक
सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, राजधानी बैंक के चेयरमैन
मान सिंह, महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अशोक तिवारी विवेक सिंह तोमर,
पार्षद दल के नेता रामकृष्ण यादव, मुख्य सचेतक रजनीश गुप्ता, मण्डल
अध्यक्ष पवनेश सिंह, विनायक पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव, अम्बेश मिश्रा,
पार्षद सुधीर मिश्रा, अमित मिश्रा, श्रवण नायक, रेखा भट्नागर, युवा
मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, हरशरणलाल गुप्ता, पीयूष दीवान, महानगर
मंत्री जया शुक्ला, अर्चना साहू, सीमा स्वर्णकार, नीलमबाला प्रजापति,
नरेन्द्र सोनकर, राघवराम तिवारी, हर्षित दीक्षित, वीरू जसवानी, संजय
राठौर, अमित मौर्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे