लखनऊ: दिनांक: 23 जुलाई, 2018
उत्तर प्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि परियोजनाओं के ऐसे प्रस्ताव जिन्हें व्यय वित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना हो, वे प्रशासकीय विभाग द्वारा सर्वप्रथम वित्त विभाग के सम्बन्धित वित्त (व्यय-नियंत्रण) अनुभाग को प्रेषित किये जायेंगे। वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव के प्रारम्भिक परीक्षण के उपरान्त यदि व्यय वित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का औचित्य पाया जाता है, तो ऐसे प्रस्तावों को वित्त विभाग द्वारा पी.एफ.ए.डी0 को मूल्यांकन हेतु भेजा जायेगा।
इस सम्बन्ध जारी शासनादेश के अनुसार यह व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि, व्यय वित्त समिति के समक्ष ऐसे प्रस्ताव प्रस्तुत न किये जायें, जिन पर व्यय वित्त समिति में विचार किये जाने की आवश्यकता नहीं है।