लखनऊ 20 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी द्वारा शाहजहांपुर में कल आयोजित की जा रही किसान कल्याण रैली अभूतपूर्व होगी। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि रैली को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होने वाली किसान कल्याण रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि किसानों के हित में प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गये निर्णय का किसानों ने स्वागत किया है और वो लाखों की तादाद में रैली में पहुचकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का अभिनन्दन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के संकल्प के प्रति अपनी वचनबद्धता दर्शाते हुए इस बजट में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल की लागत से कम से कम डेढ़ गुना यानी डेढ़ सौ प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया था। जिस पर सभी 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। दलहन-तिलहन तथा सभी अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसान इसकी खेती के लिए प्रेरित होंगे तथा उनको उच्चतर आय अर्जित करने में अभूतपूर्व कदम है।