लखनऊ: दिनांक: 16 जुलाई, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘‘उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड’’ का पुर्नगठन कर दिया है। इस बोर्ड में उपाध्यक्ष सहित सात लोंगो को नामित किया गया है। बोर्ड के पुनर्गठन से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को गति मिलेगी। साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग श्री नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष होंगे, जबकि जनपद मुरादाबाद के श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा सदस्य के रूप में गोरखपुर के श्री लल्लन तिवारी, गाजीपुर के सच्चिदानन्द राय, कानपुर देहात के वंशलाल कटियार, गोण्डा के श्री शेष नारायण मिश्र, वाराणसी के श्री दिलीप सोनकर तथा फर्रूखाबाद के श्री राजेश्वर सिंह को बोर्ड में शामिल किया गया है।