लखनऊ - उ0प्र0 कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव हेतु नियुक्त प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी/शहर निर्वाचन अधिकारी एवं जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक आज आई.एम.ए. सभागार,(शहीद स्मारक के निकट, प्रमिला श्रीवास्तव मार्ग) लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन आस्कर फर्नाण्डीज ने कहा कि संगठन के चुनाव में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। चुनाव के माध्यम से संगठन मजबूत होता है। प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री पवन सिंह घटोवार तथा उनके सहयोगी, सहायक चुनाव अधिकारी मिलकर चुनाव में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे, जहां समस्याएं हैं, सुनकर निर्णय लेंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा महासचिव श्री राहुल गांधी पार्टी संगठन में वास्तविक लोकतन्त्र के हिमायती हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सभी लोग उसमें अपना योगदान दें।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस संगठन चुनाव के पीआरओ श्री पवन सिंह घटोवार ने कहा कि जो लोग तीन वर्ष से कम समय से पार्टी में हैं संगठन का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। उन्होने कहा कि यह निर्वाचन, संगठन को मजबूत बनाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है तथा इस चुनाव में महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को समुचित भागीदारी देने की आवश्यकता है।
कांग्रेस संगठन चुनाव के एपीआरओ जे.डी.शीलम ने कहा कि यदि किसी फार्म में फोटो अथवा पता नहीं लिखा है तो वह फार्म निरस्त कर दिया जायेगा। इसके लिए इस तरह के सदस्यता फार्म जमा करने वाले को बुलाकर पूछा जायेगा कि इस तरह की सदस्यता क्यों न रद्द कर दिया जाय। इसके साथ ही उन्हें 24 से 48 घंटे का समय सुधार करने अर्थात फोटो लगाने व पता भरने हेतु दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने सदस्यता सूची एवं पैसा जमा किया है लेकिन सदस्यता बहियां नहीं जमा की हैं वह सदस्यता निरस्त कर दी जायेगी। उन्होने कहाकि परिचय पत्र वितरण के समय ही चुनाव का समय, तिथि एवं स्थान की उद्घोषणा भी वालेंटियर द्वारा की जायेगी। यदि कहीं आम सहमति है तो वहां पर निर्विरोध निर्वाचन भी सम्पन्न हो सकता है।
श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पूरे प्राधिकरण को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की तरफ से हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला-शहर अध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है। परिचय पत्र वितरण के लिए वालेंटियर के लिए जो प्रशिक्षण शिविर होने हैं उसकी सारी व्यवस्था मण्डलवार कर दी गई है। डॉ. जोशी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को निर्देश दिया कि त्रुटिहीन चुनाव कराने में सभी निर्वाचन अधिकारियों का पूरा सहयोग करें।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में सुश्री निर्मला सामन्त, पंजाब के पूर्व मन्त्री जगमोहन सिंह कांग, सूरज खत्री, राष्ट्रीय सचिव जयदेव जेना, सांसद जगदिम्बका पाल, सांसद कमल किशोर कमाण्डो, विधायक प्रदीप माथुर, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा सहित प्रदेश के जिला-शहर अध्यक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी-शहर निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com