Categorized | लखनऊ.

30 सितम्बर, 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाया जाय - भूपेन्द्र सिंह चैधरी

Posted on 12 July 2018 by admin

45सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 12 जुलाई, 2018 शौचालय निर्माण में खराब प्रगति वाले दस जनपदों के जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समन्वयक व सम्बन्धित उप निदेशक पंचायत से ,स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश
प्रदेश के पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार 30 सितम्बर, 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाया जाना है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी मेहनत एवं ईमानदारी से शौचालय निर्माण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सहीं ढंग से कराते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करायेें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के प्राथमिकता में है।
यह बाते श्री चैधरी आज यहां पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाये, ठीक ढंग से कार्य योजना बनाकर कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराया जाये। श्री चैधरी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत शौचालय निर्माण में दस जनपद बांदा, लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव, सहारनपुर, जौनपुर, एटा, हरदोई, कुशीनगर एवं लखीमपुरखीरी की प्रगति खराब पाये जाने पर इन जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्वयक व इन जनपदों से सम्बन्धित उप निदेशक पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने व विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में पूरी अद्यतन प्रगति के साथ ही प्रतिभाग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शौचालय निर्माण की शत-प्रतिशत फोटोग्राफ अपलोडिंग का कार्य कराया जाये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए पाया कि 02 अक्टूबर, 2014 से अब तक 1,28,43,945 शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने ओ0डी0एफ0 ग्रामों की प्रगति व सत्यापन, ग्राम पंचायत विभाग योजना (जी0पी0डी0पी0), ग्राम पंचायतों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की एक्सन-साफ्ट एवं प्रिया साॅफ्ट पर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों, बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण की प्रगति, ग्रामीण अन्तत्येष्टि स्थल विकास के अन्तर्गत निर्मित हो रहे अन्त्येष्टि स्थलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर समयानुसार कराना सुनिश्चित करें। बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) के तहत जनपद जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आजमगढ़, आम्बेडकरनगर, गोण्डा, गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर में 90 प्रतिशत से अधिक शौचालयों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0 तिवारी ने कहा है कि मा0 मंत्री जी द्वारा आज की इस बैठक में विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है उनका शत-प्रतिशत पालन सभी अधिकारी/कर्मचारी अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जो भी विकास/निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उनकी जानकारी अद्यतन रखी जाये।
इस अवसर पर निदेशक पंचायतीराज श्री आकश दीप ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष सचिव पंचायतीराज श्री प्रवीन लक्षकार, अपर निदेशक पंचायतीराज श्री एस0के0 पटेल, उप निदेशक श्रीमती प्रवीणा चैधरी, श्री गिरीश चन्द्र रजक, श्री योगेन्द्र कटियार सहित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in