लखनऊ 15 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पाॅलिथीन पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश, व्यापारियों तथा पर्यावरण के हित में 50 माईक्रान से कम की पाॅलिथीन पर प्रतिबन्ध का ऐतिहासिक निर्णय किया है। इस निर्णय के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार एवं श्रीमान योगी जी को शत्-2 बधाई।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मिश्र ने बताया कि पाॅलिथीन से प्रदेश का पर्यावरण नष्ट हो रहा था, आवारा पशुओं की जान ले लेता था तथा अन्य कई समस्या उत्पन्न कर रहा था। विश्व भर में पर्यावरण की चिन्ता की जा रही है। केन्द्र की मोदी जी की सरकार भी पर्यावरण की चिन्ता कर रही है तथा पर्यावरण के लिए गम्भीर प्रयास कर रही है। प्रदेश में योगी सरकार ने केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुरूप पाॅलिथीन प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया है।
डा. मिश्र ने कहा कि योगी सरकार के इस निर्णय का व्यापारियों के द्वारा समर्थन व सहयोग किया जा रहा है। प्रदेश में इस निर्णय का जनता द्वारा जगह-2 स्वागत किया जा रहा है जो स्वागत योग्य है। यह स्वागत पाॅलिथीन प्रतिबन्ध की उपयोगिता सिद्ध करता है।
डा. मिश्र ने कहा कि पाॅलिथीन पर चरणबद्ध प्रतिबन्ध भी जरूरी है। 15 अगस्त व 2 अक्टूबर से द्वितीय तथा तृतीय चरण के प्रतिबन्ध में प्लास्टिक व थर्मोकोल के कप प्लेट, ग्लास तथा सभी प्रकार के डिस्पोजेबल पालीबैग पर प्रतिबन्ध भी आवश्यक है। योगी सरकार के पाॅलिथीन प्रतिबन्ध का निर्णय पर्यावरण सुधार का समग्र चिन्तन है। इस निर्णय से योगी सरकार को बारम्बार बधाई ।