सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ। तमसा नदी के तट पर बसे आजमगढ़ जिले को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायाब तोहफा दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद उन्होंने मंदुरी हवाई पट्टी प्रांगण में जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंधन गांठने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सरकार के चार वर्ष के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की पिछली सरकारों के काम के तुलना भी करने में चूक नहीं की। पीएम मोदी ने जितना पहले कभी नहीं हुआ हुआ उतना विकास चार साल में हुआ, से लेकर तीन तलाक पर कानून में रोड़ा तक का हवाला देते हुए घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया, तंज कसा-क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले विकास की बातें कीं फिर सियासी मुद्दों को केंद्र बिंदु बनाया। उन्होंने कहा कि जो एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, अब एक साथ हैं। सभी परिवार तथा पार्टियां मिलकर जनता के विकास को रोकने पर आमादा हैं। अगर गरीब, किसान व पिछड़े सशक्त हो गए तो ऐसी पार्टियों की दुकानें बंद हो जाएंगी।
परिवारवाद पर चोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी हो या योगी अब तो आप ही लोग हमारा परिवार हैं। आपके सपने हमारे सपने हैं। मोदी ने कहा कि इन परिवार पार्टियों की पोल तो तीन तलाक ने खोल दी है। लाखों-कराड़ों मुस्लिम बहन-बेटियों की मांग थी कि तीन तलाक को बंद कराया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा, कांग्रेस श्रीनामदार ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही है। मुझे आश्चर्य नहीं है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला हक मुस्लिमों का है। मैं तो अब श्रीनामदार से पूछना चाहता हूं, कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है, आपको ठीक लगे तो आपको मुबारक। लेकिन क्या आपकी मुस्लिमों की पार्टी सिर्फ पुरुषों की है या मुस्लिम महिलाओं तथा बहनों की भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कुछ दल पार्लियामेंट में कानून रोक कर बैठ जाते हैं। लगातार यह हो-हल्ला करते हैं। पार्लियामेंट नहीं चलने देते। मोदी को हटाने के लिए दिन-रात एक दिन करने वाली पार्टियों से कहना चाहता हूं कि अभी पार्लियामेंट शुरू होने में तीन-चार दिन बाकी हैं। तलाक पीडि़त महिलाओं से मिलकर आइए, हलाला के कारण परेशान मां-बहनों से मिलकर आइए तब पार्लियामेंट में बात कीजिए। जब भाजपा सरकार ने संसद में कानून लाकर मुस्लिम बहन-बेटियों को अधिकार देने की कोशिश की तो उसमें भी रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह चाहते हैं, तीन तलाक होता रहे मुस्लिम बहन बेटियों का जीवन नरक बनता रहे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं इन राजनीतिक दलों को समझाने की पूरी कोशिश करूंगा। उनको समझाकर हमारी बहन-बेटियों को अधिकार दिलाने के लिए उनको साथ लाने का प्रयास करूंगा। ताकि मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक के कारण जो परेशानियां हो रही हैं, उससे मुक्ति मिल सके।