लखनऊ: 13 जुलाई, 2018
प्रदेश के मुस्लिम वक़्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने आज यहाँ सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज यात्रियों के लिये की गयी व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाये रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने हज हाउस में बनाये गये मंच को और अधिक व्यवस्थित करने, मीडिया इनक्लेव को और बड़ा करने तथा इबादतगाह के रख-रखाव बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने हज हाउस में हज यात्रियों के उपयोग के लिए शौचालयों के साथ ही पूरे परिसर को साफ-सुथरा रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर श्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अल्पसंख्यकों के विकास और कल्याण के प्रति दृढ़-संकल्प है और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हंै। महिलाओं को बिना महरम के हज यात्रा पर जाने की छूट देकर केन्द्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसका सभी ने विशेषकर मुस्लिम समुदाय ने दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हमारी नीति ‘सबका साथ-सबका विकास’ की है ताकि समाज के अंतिम छोर पर बैठें लोगों को विकास की धारा में शामिल किया जा सके।
श्री मोहसिन रज़ा ने हज यात्रियों से कहा कि वे इस पवित्र यात्रा के दौरान मुल्क की बेहतरी और अमन-चैन की दुआ जरूर करें।