Categorized | लखनऊ.

प्रधानमंत्री करेंगे 29 जुलाई को 55 हजार करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास

Posted on 13 July 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक: 13 जुलाई, 201 श्री सतीश महाना ने फस्र्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों का लिया जायजा
किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए श्री महाना स्वयं उद्योगपतियों के सम्पर्क में
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे बड़े उद्योगपति एवं केन्द्रीय मंत्री
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि आगामी 29 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करीब 55 हजार करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के मूर्तरूप लेने पर लगभग 02 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इन्वस्टर्स समिट के दौरान देश के ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा प्रकट की थी और इसके लिए राज्य सरकार के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये थे।
श्री महाना आज पिकप भवन स्थित सभागार में इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली फस्र्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं लगातार उद्यमियों के सम्पर्क में हैं और उनके फोन पर बात करके जानकारी हासिल कर रहे हैं कि उन्हें उद्यम स्थापित करने में कोई दिक्कत तो नहीं है। साथ ही उन्होंने फस्र्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित भी किया है। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है, उनके क्लीयरेंस आदि तत्काल जारी कर दिये जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी संबंधित उद्योगपतियों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करेें और यदि उनकी कोई समस्या या कठिनाई है, तो उसका फौरीतौर पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
श्री महाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को ‘‘राइजिंग यू0पी0 पावरिंग न्यू इण्डिया’’ का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास से ही देश के विकास को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में रिलान्स गु्रप के चेयमैन श्री मुकेश अम्बानी, इनफोसिस के एक्सक्यूटिव चेयर श्री नन्दन नीलकैनी, आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सेल गु्रप के चेयरमैन श्री सुभाष चन्द्रा, अडानी गु्रप के सस्थापक एवं चेयरमैन श्री गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन श्री एन0 चन्द्रशेखरन तथा भारतीय इन्टरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन और सी0आई0आई0 के चेयरमैन राकेश भारतीय मित्तल सहित देश और प्रदेश के लगभग 1500 से अधिक लोग शामिल होंगे।
फस्र्ट ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु, रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सीआईआई, फिक्की एवं इनकम्पास इवेन्ट पार्टनर होंगे।
श्री महाना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी जाएं, ताकि कार्यक्रम बेहतर ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस,एल0आई0यू0, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, फायरमैन, आई0जी0पी0 गार्ड, सम्पर्क अधिकारी स्कार्ट आफीसर, मेडिकल स्टाफ, खाद्य निरीक्षक, आई0टी0 आफीसर तथा ड्यूटी अधिकारियों को पूरी तरह आवश्यक जिम्मेदारियों से परिचित करा दिया जाय, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने अतिथियों के ठहरने आदि के लिए होटल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि होटल आदि की बुकिंग फौरी तौर पर सुनिश्चित कर ली जाय।
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के आगमन तथा शिलान्यास संबंधी तैयारियों के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आश्वस्त किया कि औद्योगिक विकास विभाग इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफलतापूर्वक आयोजित करने में कोई कोर कसर नहीं रखेगा।
बैठक में सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री संतोष यादव, राज्य सम्पत्ति अधिकारी श्री योगेश कुमार शुक्ल, विशेष सचिव भाषा श्री शिशिर, विशेष सचिव श्री अंकित अग्रवाल, अपर निदेशक सूचना श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सहित नगर विकास,गृह विभाग, विकास प्राधिकरण, परिवहन तथा जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सम्पर्क: सूचना अधिकारी- अमित यादव

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in