लखनऊ 10 जुलाई।
प्रदेश भर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के आवाहन पर होने
वाले ब्लाक स्तरीय सम्मेलन के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष
श्री गौरव चौधरी की अध्यक्षता में मलिहाबाद ब्लाक का ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता
सम्मेलन एआईसीसी सदस्य श्रीमती सुनीता रावत के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस
कमेटी कार्यालय मलिहाबाद पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री
विनोद मिश्रा मौजूद रहे। सम्मेलन का संयोजन मलिहाबाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष श्री हबीबुर्रहमान ‘छोटे मियां’ एवं पीसीसी सदस्य श्री मुन्ना लाल
भारती ने किया।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रवक्ता दीपेन्द्र
मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कांग्रेस
के महामंत्री एवं जिला लखनऊ प्रभारी श्री विनोद मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल और
डीजल में भी जीएसटी लगाया जाना चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को कम दाम पर पेट्रोल
और डीजल मिल सके। उन्होने कहा कि भारत सरकार के सभी बड़े प्रतिष्ठान चाहे वह
रेलवे हो, एयरवेज हो घाटे में हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्र ही
फल-फूल रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं
को सम्बोधित करते हुए ब्लाक सम्मेलनों की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि आम
जनता अब मोदी और योगी के जुमलों को समझ चुकी है। उन्होने कहा कि गांव, गरीब,
किसान परेशान है। आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने के लिए मजबूर है।
बिजली, पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मंहगाई थमने का नाम नहीं ले रही है।
केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता के प्रति निरंकुश बनी हुई है।
श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य श्री संजय
सिंह, श्री संतोष मौर्या, श्री नीरज सैनी, श्री मुकेश रावत, श्रीमती गौरी
पाण्डेय, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, श्री रामकिशन यादव, श्री नरेन्द्र गौतम, श्री
जयन्त गौतम सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।
श्री मिश्रा ने बताया कि ब्लाकवार होने वाले ब्लाक सम्मेलनों के तहत लखनऊ जनपद
के लगभग सभी ब्लाकों में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हो चुके हैं। बख्शी का
तालाब ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शीघ्र ही किया जायेगा।