लखनऊ: 10 जुलाई, 2018500 एवं 30 सीएमडी की क्षमता वाले 2 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का
भी लोकार्पण किया गया
डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय को केजीएमयू एवं
एस.जी.पी.जी.आई. की तर्ज पर अत्याधुनिक बनाए जाने हेतु
राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 500 एवं 30 सीएमडी (क्यूबिक मीटर प्रतिदिन) की क्षमता वाले 2 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय को ज्ञळडन् एवं ैळच्ळप् की तर्ज पर अत्याधुनिक बनाए जाने हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गरीब जनता को सुगमता से निःशुल्क प्राप्त हो सके, इसके लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन मशीन की स्थापना की गई है।
श्री सिंह आज डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमती नगर लखनऊ में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन के लोकार्पण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय एक ऐसा चिकित्सालय है, जहाँ पर वर्तमान सरकार द्वारा पहले ही कई आधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सी.टी. स्कैन की सुविधा डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण ट्रामा एवं हेड इंजरी के मरीज जांच हेतु केजीएमयू अथवा एस.जी.पी.जी.आई. भेजे जाते थे, परन्तु सी.टी. स्कैन मशीन की स्थापना से इस प्रकार के मरीजों को अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें एक ही छत के नीचे निः शुल्क सुविधा मिल सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित सीरोलोजी/हिमेटोलोजी लैब का भी निरीक्षण किया और कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा इस लैब को पहले से ज्यादा आधुनिक किया गया है, जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के अतिरिक्त लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय का भी उच्चीकरण किये जाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ सुलभ कराना है।
इस अवसर पर डॉ. डी. एस. नेगी, निदेशक डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, डॉ. एच. एस. दानू सहित कई अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।