लखनऊ: दिनांक: 26 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के सिचाई एवं सिचाई (यात्रिंक) मंत्री श्री धर्मपाल ंिसंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यालय पर एवं बाढ़ प्रभावित जनपदो में तत्काल फ्ल्ड कन्ट्रेाल रुम की स्थापना कर ली जाय। उन्होने कहा कि शासन स्तर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया जाय जो बाढ स्थिति पर लगातार निगरानी करता रहेें तथा जनपद के अधिकारयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देता रहेे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ आने पर हम सभी लोगों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा तथा सभी लोगों को सेना की तरह काम करना होगा।
सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिह आज मुख्यमंत्री जी की अध्यक्ष्ता मेें 14 मई 2018 को बाढ पूर्व तैयारी के संबंध मे दिये गये निर्देशों के अनुपालन के स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर बाढ से जन, धन एवं पशु हानि नही होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री जी कि निर्देशों को पूरा करना होगा इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी। उन्होने निर्देश दिया कि बाढ आने पर विभाग की सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश को निरस्त कर दिया जाय।
श्री धर्मपाल सिह ने अधिकारियोें को निर्देश दिये कि सभी अतिसंवेदनशील तटबधों की निगरानी हेतु एक नोडल अधिकारी एवं बाढ़ सुरक्षा समितियों की स्थापना तत्काल कर लें। उन्होने कहा कि आवश्यकता अनुसार तटबंधों पर होमगार्ड की तैनाती एवं पैट्रोमैक्स
लाईट की व्यवस्था भी सुनिश्चि की जाय। सिचाई मंत्री ने कहा कि बाढ बचाव हेतु सभी आवश्यक सामग्रियों को बाढ़ आने से पूर्व ही स्टोर कर लंे।
श्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करकेें बाढ़ चैकियों एवं नौकाओं की व्यवस्था करें तथा निदेशक मौसम विभाग, निदेशक केन्द्रीय जल आयोग, निदेशक रिमोट संेसिंग तथा राहत आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित करके सेाशल मीडिया के माध्यम से बाढ के संबंध मे आवश्यक सूचना उपलब्ध कराते रहे। श्री सिंह ने कहा कि पी0ए0सी0 की फ्लड युनिट एवं एन0डी0आर0एफ0 यूनिट के साथ समन्वय स्थापित करके बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगेां को सुरक्षा एवं आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेें। श्री सिंह ने कहा कि आप सभी लोग अपने पर भरोसा रखें तथा पूरी महनत ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ काम करके विभाग की छवि को बेहतर बनाये तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को पूरी करें। उन्होने कहा कि बाढ़ एक दैविय आपदा है परन्तु हमे इसे सकारात्तमक रुप मे लेना चाहिए क्योकि नदियाॅ पानी से भरी ही अच्छी लगती है।
इससे पूर्व मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा अधीशासी अभियंताओ ने तटबंधों/अति संवेदनशील तटबंधो पर किये गये कार्या एवं बाढ़ आने से पूर्व की गयी तैयारियों तथा आर0ई0एस0 के पुराने बंधों की सिंचाई विभाग मे ट्रान्सफर की अधतन स्थिति से अवगत कराया। बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव, श्री टी0 वेंकटेश, प्रमुख अभियंता एंव विभाग अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र शर्मा, प्रमुख अभियंता श्री अजय कुमार सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।