Categorized | लखनऊ.

मन की बात संतकबीर दास ने अपनी साखियों और दोहों के माध्यम से सामाजिक समानता, शान्ति तथा भाईचारे का सन्देश दिया

Posted on 24 June 2018 by admin

11_1लखनऊ 24 जून 2018, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का यह 45वां संस्करण था, रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने अपने विचार देश की जनता से कई मुद्दों पर साझा किए। मोदी जी ने अपने संबोधन का आरम्भ कुछ दिन पहले बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक क्रिकेट मैच को स्मरण करते हुए किया। साथ ही योग दिवस की अपार सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और फिर सेना के साहस को सलाम किया, जिन्होंने इतनी ऊंचाई पर भी योगासन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की आजादी का संघर्ष बहुत लम्बा, बहुत व्यापक बहुत गहरा है, अनगिनत शाहदतों से भरा हुआ है। 2019 में जलियांवाला बाग की उस भयावह घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं जिसने पूरी मानवता को शर्मसार किया था। 13 अप्रैल, 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है जब पावर का दुरुपयोग करते हुए क्रूरता की सारी हदें पार कर निर्दोष और मासूम लोगों पर गोलियां चलाई गयी थी। 2019 में जलियांवाला बाग की घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं, इसे हम कैसे स्मरण करें, हम सब इस पर सोच सकते हैं। मोदी जी ने कहा कि जीएसटी को एक साल पूरा होने वाला है। ‘एक देश-एक टैक्स’ देश के लोगों का सपना था, वो आज हकीकत में बदल चुका है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 23 जून को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि थी. डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने शिक्षा, एडमिनिस्ट्रेशन और संसदीय मामलों, जैसे क्षेत्रों में काम किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि वे कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति थे।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि संत कबीरदास जी ने अपनी साखियों और दोहों के माध्यम से सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर बल दिया। उनकी रचनाओं में हमें यही आदर्श देखने को मिलते हैं और आज के युग में भी वे उतने ही प्रेरक है. कबीरदास जी के मगहर जाने के पीछे एक कारण था. उस समय एक धारणा थी कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता। इसके उलट काशी में जो शरीर त्याग करता है, वह स्वर्ग जाता है। मगहर को अपवित्र माना जाता था, लेकिन संत कबीरदास इस पर विश्वास नहीं करते थे। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत का एक समृद्ध इतिहास रहा है। ऐसा कोई महीना नहीं है, जिसमें कोई-न-कोई ऐतिहासिक घटना न घटी हो। भारत में हर जगह की अपनी एक विरासत है। वहां से जुड़ा कोई संत है, कोई महापुरुष है, कोई प्रसिद्ध व्यक्ति है, सभी का अपना-अपना योगदान है, अपना महात्म्य है। गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 2019 को मनाया जाएगा. मैं आप लोगों से इसको मनाने के लिये सुझाव देने की अपील करता हूं. गुरु नानक देव जी ने कोटि-कोटि लोगों को सन्मार्ग दिखाया, सदियों से प्रेरणा देते रहें है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि योग सभी सीमाओं को तोड़कर, जोड़ने का काम करता है। सैकड़ों देशों के हजारों उत्साही लोगों ने जाति, धर्म, क्षेत्र, रंग या लिंग हर प्रकार के भेद से परे जाकर इस अवसर को एक बहुत बड़ा उत्सव बना दिया. देश को गर्व होता है, जब सवा-सौ करोड़ लोग देखते हैं कि हमारे देश के सुरक्षा बल के जवानो ने जल-थल और नभ तीनों जगह योग का अभ्यास किया. कुछ वीर सैनिकों ने जहाँ पनडुब्बी में योग किया, वहीं कुछ सैनिकों ने सियाचीन के बर्फीले पहाड़ों पर योगाभ्यास किया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 21 जून को चैथे ‘योग दिवस’ पर एक अलग ही नजारा था. विश्व-भर में लोगों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ योगाभ्यास किया। ब्राजील में, यूरोपियन र्लियामेंट हो, न्यूयार्क स्थित संयुक्तराष्ट्र का मुख्यालय हो,जापानी नौ-सेना के लड़ाकू जहाज हों,सभी जगह लोग योग करते नजर आए। वायुसेना के हमारे योद्धाओं ने तो बीच आसमान में धरती से 15 हजार फुट की ऊंचाई पर योगासन करके सबको स्तब्ध कर दिया। देखने वाला नजारा यह था कि उन्होंने हवा में तैरते हुए किया, न कि हवाई जहाज में बैठ कर।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं सभी देशवासियों की तरफ से हमारे सभी डॉक्टर साथियों को आगामी 1 जुलाई को आने वाले ‘डॉक्टर्स डे’ की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के एक बॉलर राशिद खान ने इस वर्ष आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति श्रीमान अशरफ गनी ने ट्विटर पर लिखा था- ‘अफगानिस्तान के लोगों को अपने हीरो राशिद खान पर अत्यंत गर्व है। प्रधानमंत्री ने भारत और अफगानिस्तान, दोनों टीमों को शुभकामनाएँ दीं और ये भी उम्मीद जताई कि दोनों देश आगे भी इसी तरह एक-दूसरे के साथ पूरी स्पोर्टसमैंन स्प्रिट के साथ खेलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात ग्राम गणेशपुर, रहमानपुर, विधानसभा बक्शी का तालाब में ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाकर सुनी। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, जिलाध्यक्ष राम निवास यादव, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार लोधी, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द यादव ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मन की बात सुनी।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in