लखनऊ 23 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने डा0 मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने एक विधान, एक निशान व एक प्रधान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, भारत की अखण्डता के लिए उनका बलिदान जन-जन के हृदय पटल पर अंकित है। हम सब श्रद्धानवत उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है। प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि इस देश की एकता और अखण्डता के लिए डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश की स्वाधीनता के बाद पहला बलिदान है। डा0 मुखर्जी ने कश्मीर में परमिट सिस्टम के खिलाफ आंदोलन किया और उसी आंदोलन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहीद हुए। डा0 मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि जिस कश्मीर को लेकर हम सभी कार्यकर्ता जीवन भर से आंदोलन करते रहे हैं, उस कश्मीर की एकता और अखण्डता अक्षुण्य बनी रहे, हम जीवन भर उसके लिए प्रयास जारी रखेंगे, तभी डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश के लिए और हमारे लिए प्रेरणादायी बनेगा।
पूर्व एमएलसी डा0 श्यामनन्दन सिंह ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र और उनके बलिदान को स्मरण कर उनकी पे्ररणा से राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कहा। सत्यवान यादव ने डा0 मुखर्जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कविता पाठ करते हुए कहा कि ‘‘रक्त से सींचकर उगा है चमन देश का, अस्थियों पर टिका है अमन देश का, जिसने सर्वस्व अपना न्यौछावर किया, माँ तेरे उस ललन को नमन देश का’’।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, त्रयम्बक त्रिपाठी, रामतेज पाण्डेय, मोर्चा प्रभारी अशोक तिवारी, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, प्रदेश आईटी संयोजक संजय राय, मुख्यालय सह प्रभारी अतुल अवस्थी, चैधरी लक्ष्मण सिंह, मीडिया पैनलिस्ट नरेन्द्र सिंह राणा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, अभिषेक कौशिक आदि उपस्थित रहे।