लखनऊ 14 जून।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 (एन0एस0यू0आई0) मध्य जोन की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आज यहां एनएसयूआई के प्रान्तीय कार्यालय 10 माल एवेन्यू पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 मध्य जोन के अध्यक्ष श्री मयंक तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं उ0प्र0 मध्य जोन के प्रभारी श्री सत्यवीर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश एन0एस0यू0आई0 के मीडिया प्रभारी रोहित कश्यप ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के उपरान्त पहली बार लखनऊ आगमन पर राष्ट्रीय सचिव एवं उ0प्र0 मध्य जोन के प्रभारी श्री सत्यवीर चौधरी का फूल-मालाओं से लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने के लिए आगामी जुलाई माह से मध्य जोन के सभी 21 जनपदों के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस वापस लिये जाने के सम्बन्ध मंे कुलपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय सचिव एवं उ0प्र0 मध्य जोन के प्रभारी श्री सत्यवीर चौधरी ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में जी जान लगाकर मेहनत करने का अवाहन किया। उन्होने कहा कि देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन एनएसयूआई है। वर्तमान समय में छात्रों के सामने तमाम चुनौतियां हैं। केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने छात्रों से किये गये वादे 90 दिन में समस्त रिक्त पदों को भरने और वर्ष में दो करोड़ रोजगार देने, एससी/एसटी एवं अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति, पेपर लीक, शिक्षण संस्थानों पर लगातार अटैक, छात्र शक्ति का दमन-छात्र संघों के चुनाव न कराये जाने, पाठ्यक्रम से छेड़छाड़, शिक्षा का निजीकरण-भगवाकर -व्यापारीकरण, शिक्षा बजट में कटौती, लगातार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयेां में फीस वृद्धि आदि चुनौतियों का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों का एनएसयूआई के पदाधिकारियेां एवं कार्यकर्ताओं को डटकर सामना करना होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मयंक तिवारी ने कहा कि एनएसयूआई लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि का जोरदार विरोध करेगी और फीस वृद्धि को वापस लिये जाने हेतु हस्ताक्षर अभियान, धरना-प्रदर्शन करके फीस वृद्धि वापस लिये जाने हेतु दबाव बनायेगी।
मीडिया प्रभारी रोहित कश्यप ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री प्रशान्त तिवारी, गुरूदीप प्रकाश, विशाल वर्मा, कर्मवीर सिंह, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, शिवांगी राजपूत, शैलेश शुक्ला, वीरेन्द्र यादव, प्रशान्त सिंह, गौरव त्रिपाठी सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।