लखनऊ 10 जून 2018, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामालो के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सम्पर्क फाॅर समर्थन के तहत लखनऊ में करीब दो दर्जन समाज के प्रबुद्धजनों से मिले। जिनमें सेवानिवृत्त न्यायधीश, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालय के कुलपति, व्यापारी वर्ग तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर केन्द्र सरकार की योजनाओं व नीतियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए ‘साफ नीयत सही विकास’ पुस्तिका भेंट की।
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर केन्द्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरदीप पुरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपने मंत्रालय के कामकाज के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण हम 2019 के लक्ष्य से पहले ही हासिल कर लेंगे। उन्हांेने बताया कि शहरी इलाकों में घरेलू शौचालय जिनमें 67 लाख में 52 लाख शौचालयों का निर्माण हो चुका है तथा सार्वजनिक शौचालयों में 5 लाख में से 3.2 लाख बना चुके है।
उन्होंने आंकडे देते हुए बताया कि शौचालय निर्माण कराना सरकारी योजना ही नहीं बल्कि इसे एक जन आन्दोलन के तौर पर भी देखा जाना चाहिए। आज स्वच्छ भारत अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुकी है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता से पहले लोगो को सत्याग्रही कहकर सम्बोधित किया जाता था। जबकि अब लोंगो को स्वच्छाग्रही कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महात्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर एक पिता ने अपनी बेटी का नाम स्वच्छता रख दिया। यह मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का एक उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की खुले में शौच से मुक्ति सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने के लक्ष्य की और हम बहुत ही सफलता से प्राप्त करने की दिशा में चल रहे है। पत्रकारों से वार्ता करते वक्त केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित व हीरो बाजपेयी उपस्थित रहे।