लखनऊ 09 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी ने सम्पर्क फार समर्थन कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने विशेष रूप से वाराणसी, झांसी में विशेष जनसम्पर्क अभियान में समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट कर उन्हें केन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार के कामकाज का विस्तृत रूप से उल्लेखित एक किताब भी भेंट की।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मिले तथा उन्हें सम्पर्क फार समर्थन के तहत मुलाकात की। विशेष जनसम्पर्क अभियान के क्रम में 10 जून की सुबह वाराणसी जिले के 5 विशिष्ट जनों से मिलेंगे। जिसमें गढ़वाघाट के पीठाधीश्वर स्वामी शरणानंद महाराज, ज्योतिषाचार्य चन्द्रमौली उपाध्याय, साहित्यकार प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ख्यात चिकित्सक डा0 टीके लहरी, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम चैबे से उनके आवास पर मिलेंगे।
उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र से वाराणसी स्थित उनके आवास पर मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया तथा अंगवस्त्र भेंट किया। मुलाकात के दौरान पं0 छन्नूलाल मिश्र ने प्रधानमंत्री के कार्यो की प्रंशसा की तथा प्रधानमंत्री को एक बेहद ईमानदार प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वह देश के विकास के लिए बेहद सार्थक कार्य में लगे हुए है, देश की जनता के लिए समर्पित है, उन्होंने कहा कि 2014 में वाराणसी से नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक होने पर मुझे गर्व है, उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का आर्शीवाद दिया था आज वह प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे है। तथा केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह वाराणसी में सम्पर्क फार समर्थन के कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायक हीरालाल यादव व उनके परिजनों से मुलाकात कर सरकारी की नीतियों व उपलब्धियों पर चर्चा की।
सम्पर्क फार समर्थन के तहत प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने झांसी में पूर्व अर्तराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर उनके भतीजे पूर्व हाकी खिलाड़ी तुषार खांडेकर, श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के प्रबंधक गजानन्द खानवलकर, सेवानिवृत्त एयर मार्शल एस.एस. सुजलाना तथा झांसी के प्रथम सांसद राघुनाथ धुलेकर के नाती निरंजन धुलेकर से भेंट कर केन्द्र सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धि से संबंधित किताब भेंट की।
इसी क्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय झांसी, प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने बागपत, देवेश कोरी फर्रूखाबाद, सुब्रत पाठक औरैया, प्रकाश पाल फतेहपुर में जाकर सम्पर्क फार समर्थन के तहत जिलों के विशिष्ट जनों से मिलकर सरकार की उपलब्धियांें पर चर्चा की।