लखनऊ 7 जून : विश्व कुद्वस दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी इज़राइल के आतंकवाद के खिलाफ और फिलीस्तीनी मज़लूमों के समर्थन में मजलिस उलेमाए हिंद की ओर से नमाज़े जुमा तुल विदा के बाद विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। नमाज़े जुमा के बाद प्रदर्शनकारी आसफि मस्जिद से जुलूस की शक्ल में बड़े इमामबाड़ा के मुख्य दरवाजा तक जाएंगे, इमामबाडे की सडक पर रूमी गेट के पास वैश्विक आतंकवाद, इज़रायली बबर्ता के खिलाफ और फिलीस्तीनी मज़लूमों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।मालुम रहे कि पूरी दुनिया में रमज़ान के अंतिम जुमा को इज़राईली आतंकवाद के खिलाफ और फिलिस्तीनी मज़लुमों के समर्थन में इमाम खुमेनी के एलान पर प्रर्दशन आयोजित होते है। लखनऊ में भी पिछले कई वर्षों से मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में नमाजे़ जुमा तुल विदा के बाद विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। इस साल भी 8 जून को जुमा की नमाज़ के बाद विरोध प्रर्दशन किया जाएगा ।
प्रदर्शन के अंत में अमेरिका और इज़रायल के राष्ट्रीय ध्वज जलाये जायेगें और संयुक्त राष्ट्र सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पांच सूत्री ज्ञापन भी भेजा जाएगा।मजलिसे उलेमाए हिंद सभी मुसलमानों,उलेमा और सगंठनों से अपील करती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।