उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा संचालित गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) की वार्षिक कार्यशाला में देश मे जेम पर सर्वाधिक खरीद करने के लिए जेम टॉप बायर का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान सरकार ने क्रय व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जेम पर उपलब्ध सामग्री को जेम से ही क्रय करना अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मई माह में 17350 क्रयादेश जेम पर जारी किए, जिनका मूल्य 693 करोड़ रुपये था। हाल में ही चिकित्सा, स्वास्थ्य, एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक ही क्रयादेश में 812 एम्बुलेंस जेम पर क्रय कर के कीर्तिमान स्थापित किया था। इस क्रय में 3.21 करोड़ रुपये की बचत भी हुई थी। राज्य की तरफ से सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री भुवनेश कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा।