Categorized | लखनऊ.

कैसर बाग में शुलभ शौचालय स्थापित किया जाय - ब्रजेश पाठक राजधानी में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर बनाया जाय

Posted on 06 June 2018 by admin

e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580-e0a4ace0a58de0a4b0e0a49ce0a587e0a4b6-e0a4aae0a4bee0a4a0e0a495-e0a486e0a49c-e0a4b2e0a496e0a4a8लखनऊ: 06 जून, 2018
उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय, राजनैतिक पेंशन एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री ब्रजेश पाठक आज लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं गन्दगी देखकर गहरी नाराजगी जतायी और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि लापरवाह सफाई कर्मियों एवं सुपर वाइजरों द्वारा प्रतिदिन गली मुहल्लों में सफाई एवं कूड़े की उठान प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।
श्री पाठक ने भ्रमण की शुरूआत कालिदास मार्ग के हैदर कैनाल के समीपवर्ती क्षेत्रों से की। उन्होंने नियमित सफाई किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत शहरों को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए गम्भीर प्रयास शुरू किये हैं। उन्होंने आम शहरी जनता से अपील की कि गन्दगी न फैलाये तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें, इसके लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।
अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे चरण में श्री पाठक ने लालबाग में कूड़े का ढेर देखकर नाराजगी जाहिर की और मौकेपर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल कूड़ा हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कूड़े कचरों से जहां एक ओर पर्यावरण प्रदूषित होता है वहीं दूसरी ओर बीमारियां भी फैलती हैं। इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है।
विधि एवं न्याय मंत्री ने जे.सी. बोस वार्ड में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान के लिए तथा कैसरबाग क्षेत्र में आम जनता की सहूलियत के लिए शुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in